धमाका न्यूज़✍️कवर्धा चखना दुकानदारों से गीता साहू आबकारी निरीक्षक, अभिनव रायजादा एवं इम्तियाज खान की अवैध वसूली, दुकानदारों का इल्जाम 1000-1000 की करते हैं मांग, नहीं देने पर देते हैं गाली-गलौज, तोड़फोड़ और आग लगा देने की धमकी, मंत्री को हुई शिकायत!

धमाका न्यूज़। शराब दुकानों के सामने चखना बेचने वाले दुकानदारों ने आबकारी विभाग के तीन लोगों पर अवैध वसूली का सनसनीखेज इल्जाम लगाया है, आरोप कार्यवाही योग्य है क्योंकि जिन लोगों पर अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं उनमें आबकारी निरीक्षक गीता साहू, इम्तियाज़ खान और रायजादा के नामजद शिकायत है। चखना दुकानदारों ने बड़े ही दुखी लहजे में बताया कि आबकारी विभाग के यह तीन लोग उनसे काफ़ी दिनों से रोज़ प्रत्येक दुकानदारों से एक-एक हजार रुपए की अवैध वसूली करते हैं नहीं दिए जाने पर उनके द्वारा कोरा कागज में हस्ताक्षर लेकर चले जाते हैं और चालान काट दिए जाते हैं, चालान भी ऐसा की ली गई रकम से भी कम होती है। अगर इनकी मांगों को पुरा न किया जाये तो ये लोग दुकान में तोड़फोड़ और आग लगा देने की धमकी दे रहे हैं।
गृह मंत्री विजय शर्मा को लिखित शिकायत में दुकानदारों ने बताया कि वह काफी परेशान और प्रभावित है उनके परिवार काफी परेशान है, जीविकोपार्जन की समस्या खड़ी हो गई है। गीता साहू आबकारी निरीक्षक, रायजादा और इम्तियाज की वसूली से भी काफी परेशान है रोज-रोज के एक-एक हजार रुपए हुए कहां से देंगे, राशि नहीं दिए जाने पर यह लोग दुकान में तोड़फोड़ तथा आग लगा देने की खुली धमकी दे रहे हैं ऐसे में हम सभी दुकानदार जाए तो जाए कहां।
बहरहाल मंत्री को इन वसूलीबाजों की हुई शिकायत के बाद क्या सच में कार्रवाई होगी या वसूली का सिलसिला निरंतर चलता रहेगा “धमाका न्यूज़”आगे बताएँगे।