
कवर्धा। मौसम का तापमानी मिजाज बढ़ने के साथ-साथ शहर वासियों की समस्याएं भी बढ़ते जा रही है, इन दिनों शहर की तमाम नालियां और नाले बज बजा रहे हैं, साफ सफाई के अभाव में नालियों से मच्छर सीधे घरों में प्रवेश कर रहे हैं, नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण तथा सुस्त रवैये से लोग काफी खफा है। फागिंग मशीन भी अब दिखाई नहीं दे रहा है, शायद कबाड़ में फेंक दिया गया हैं।
कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव हुए बरसों बीत गए हैं, नालियों की साफ सफाई और छिड़काव के नाम पर नगर पालिका सिर्फ खानापूर्ति कर रही है और खामियाजा नगरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। बढ़ते मच्छरों के प्रकोप से लोग खासे परेशान हैं लेकिन नगर पालिका अधिकारी के कान में जूँ तक नहीं रेंग रहा है। पालिका प्रशासन की निष्क्रियता और खानापूर्ति से लोग खुद को ठगा महसूस करने लगे हैं।