कबीरधाम विशेषखास खबर

धमाका न्यूज💥 उर्वरको के भौतिक सत्यापन में अनियमितता पाए जाने पर, कालाबाजारी करने तथा अधिक दर पर बेचने पर होगी सख्त कार्रवाई

कवर्धा। कृषि विभाग द्वारा उप संचालक कृषि के मार्गदर्शन में क्षेत्रीय निरीक्षको द्वारा जिले के सभी सेवा सहकारी समितियों एवम खाद के निजी विक्रय केन्द्रों में लगातार जाँच कर कारवाई की जा रही है|

इस सम्बन्ध मे कृषि विभाग के उप संचालक कृषि राकेश शर्मा ने बताया की जिले में यदि कोई उर्वरक विक्रेता वास्तविक किसान को उर्वरको की बिक्री न कर केवल पीओएस मशीन में उर्वरको का फर्जी विक्रय दिखाता है और जाँच के दौरान उसके उर्वरक गोदामों में भौतिक रूप से वे उर्वरक पाए जाते है तथा उपलब्ध स्टाक में भिन्नता पाई जाती है तो उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 के अन्तर्गत संबधित उर्वरक् विक्रेता के विरुद्ध नियमानुसार करवाई की जाएगी| इसी प्रकार से उर्वरको की कालाबाजारी करने एवम निर्धारित शासकीय दर से अधिक मुल्य पर किसानो को विक्रय करने पर भी करवाई की जाएगी|

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button