कबीरधाम विशेषखास खबर

धमाका न्यूज़✍️आज प्रारंभ हुई पांचवीं की केंद्रीयकृत वार्षिक परीक्षा, उड़नदस्ता के दो ABEO एक ही कार में भोरमदेव बोड़ला के आसपास मंडराते नजर आए।

आज प्रारंभ हुई पांचवीं की केंद्रीयकृत वार्षिक परीक्षा।
कबीरधाम। प्रदेश में आज से प्रारंभ हुवे परीक्षाओं में छात्रों शिक्षकों ने सहभागिता निभाया पर बोड़ला ब्लॉक में कुछ नया ही देखने सुनने को मिल रहा, राज्य भर में परीक्षा के समय निगरानी हेतु उड़नदस्ता दल का गठन हुआ है, जिन्हें प्रत्येक क्षेत्र में जाना था, किंतु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोड़ला के 2 abeo एक ही कार में भोरमदेव बोड़ला के आसपास मंडराते नजर आए। प्रत्यक्षदर्शी सूत्र ने बताया दोनों ही ABEO आसपास देखे गये, जबकि वहीं ज्यादातर उड़नदस्ता दल शहर से दूर जाने का सोचे भी नहीं और आसपास ही घूम घुमकर जायजा लेते रहे।

अत्यंत विचारणीय विषय है कि कई वर्षों बाद बोर्ड परीक्षा कक्षा पांचवीं की हो रही जिसमे जवाबदार पदों के अधिकारी निगरानी के नाम पर आसपास ही मंडराते देखे गये।  बेलगाम शिक्षा व्यवस्था से सारा जिला वाकिफ है, आला अधिकारियों के कानों तक सच्चाई बताई भी जाती है किन्तु बंदरबाँट व्यवस्था से सब साय साय हो जाता है

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button