कबीरधाम विशेषविविधसियासत

धमाका न्यूज़✍️संतोषी रामदास पटेल ने की जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 से कांग्रेस पार्टी से सशक्त दावेदारी, क्षेत्रवासियों के बीच अच्छी पकड़ और पहिचान रखते हैं संतोषी रामदास पटेल

कबीरधाम।ग्राम राजानवागांव थाना भोरमदेव ब्लॉक बोड़ला जिला कबीरधाम जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 से संतोषी पटेल /रामदास पटेल ने दावेदारी की है। संतोषी पटेल /रामदास पटेल सरल सहज स्वभाव के नाम से जाने जाते है । इसके साथ ही सामाजिक क्षेत्र में उनका हमेशा भागीदारी रहा है ।

बहरहाल पूर्व की बात करे तो किसान मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं । इसके साथ ही कोरोना काल जैसे समय में इन्हों ने लोगो तक मदद भी पहुंचाई थी । इनके दावेदारी के साथ ही अब इन्हें लोगो का समर्थन भी मिलने लगा है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर भी देखने को मिल रहा है संतोषी पटेल /रामदास पटेल ने कहा कि आसपास के क्षेत्र ग्राम में आज भी बहुत से समस्या बनी हुई है । अगर कही उन्हें मौका मिलता है तो वे पूरी ईमानदारी के साथ क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तत्परता से कार्य करेंगी । उन्हों ने बताया कि आसपास के क्षेत्र ग्राम में शिक्षा, स्वास्थ्य , सामाजिक क्षेत्र और ग्राम विकास को लेकर उनकी प्रथम प्राथमिकता रहेगी।

कांग्रेस पार्टी से ये जुड़ कर कार्य करते आ रही है । वहीं ग्राम से भी इन्हें समर्थन मिल रहा है । अब देखना यह है कि इस क्षेत्र से पार्टी किसे अपना प्रत्याशी बना कर चुनावी रणभूमि में उतार रही है । इसके साथ ही राम दास पटेल का कहना है कि पार्टी के द्वारा जो आदेश दिया जाएगा वे उसी के हिसाब से कार्य करेंगे ।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button