कवर्धासियासत

धमाका न्यूज़✍️युवा नेता सनत साहू ने वार्ड 21 से ठोकी पार्षद के लिये दमदार दावेदारी, बीजेपी से जीत का दिलाया भरोसा, वार्डवासियों का पुरजोर समर्थन उन्हें मिल रहा

कवर्धा। आगामी नगरीय निकाय आम चुनावों में भाजपा से पार्षद टिकट के दावेदारों के बीच बहादुर गंज वार्ड नंबर 21 से सहज सरल युवा नेता सनत साहू का नाम वार्ड में जोरशोर से चर्चा में है। भाजपा पार्टी की ओर से पार्षद पद के लिए एक सशक्त मजबूत उम्मीदवार के रूप में माना जा रहा है। वार्ड में सक्रिय और संगठनात्मक जुड़ाव उनकी दावेदारी को और मजबूत कर रहा है।

वार्ड नंबर 21 से पार्षद पद के लिए सनत साहू की दावेदारी पर सभी की नजरें हैं। उनका परिवारिक राजनीतिक जुड़ाव, सामाजिक सक्रियता और संगठनात्मक समर्थन उन्हें एक प्रमुख दावेदार बनाता है। साथ ही वार्ड में उनकी सभी वर्गों के बीच अच्छी पैठ होने की वजह से लोग उनकी उम्मीदवारी की बीजेपी से अपेक्षा करते हैं तथा उनकी जीत सुनिश्चित का भरोसा जता रहे हैं।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा उन्हें टिकट देकर इस भरोसे को और कितना मजबूत करती है।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button