![](https://dhamakanews.co.in/wp-content/uploads/2025/01/Polish_20250115_113552559-780x470.jpg)
कवर्धा। आसन्न नगर पालिका चुनाव को मद्देनजर शहर के विभिन्न वार्डों में प्रत्याशी बनने की होड़ मची हुई है, पार्टी भी उन्हीं चेहरे को अपना प्रत्याशी तय करेगी जिसकी छबि लोकप्रिय हो, जिसका वार्ड में अच्छी पकड़ हो तथा जिसकी जीत तय हो। ऐसे ही तमाम अटकलों के बीच वार्ड 27 से भाजपा से संतोष दिवाकर को पार्षद प्रत्याशी के लिए सशक्त और प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। संतोष दिवाकर की छबि मिलनसार, सहज, सरल युवा नेता के तौर पर जाना पहचाना जाता है, वे सिर्फ राजनीतिक क्षेत्र में ही नहीं वरन सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रियता के साथ जुटे रहते हैं। यही वज़ह है कि वार्डवासियों को अपनी समस्याओं और वार्ड के विकास के लिये संतोष दिवाकर पर पुरी उम्मीद बनी हुई है।
बता दें कि वार्ड 27 आरक्षण के बाद अनुसूचित जाति वर्ग के लिये आरक्षित हो गया है, वार्ड में भाजपा की तरफ से सिर्फ एक ही नाम इस पद के लिये उपयुक्त और सम्भावनाशील बना हुआ है जो संतोष दिवाकर हैं।
संतोष दिवाकर वार्ड 27 के प्रायः हर धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों में अपनी उपस्थिति देते रहे हैं। वार्डवासी की समस्याओं निराकरण के लिये वे सदैव संघर्ष करते रहे हैं, वार्ड के युवाओं, महिलाओं तथा वरिष्ठजनों से उनकी व्यवहार कुशलता तथा पैठ बनी हुई है, उनका राजनीतिक और सामाजिक कार्यों के प्रति निष्ठा, लगन एवं वार्ड में उनकी कुशल कार्यशैली, उनकी लोकप्रियता और उनका बेहतर नेतृत्व वार्ड के विकास में एक अहम् भागीदारी निभा सकता है।
बहरहाल वार्ड 27 के मतदाताओं की पहली पसंद बने संतोष दिवाकर को बीजेपी पार्षद प्रत्याशी बनाये जाने की आवाज उठ रही है, अगर पार्टी उनकी दावेदारी तय करती है तो दिवाकर भरोसे पर खरा जरूर उतरेंगे।