कवर्धा। शहर का वार्ड क्रमांक 24, माँ काली वार्ड यूं तो लंबे समय से भाजपा का गढ़ बना हुआ है, वार्ड में भाजपा संगठन से जुड़ाव रखने वाले मतदाताओं की भी काफी अधिकता है। हाल ही में वार्डों के आरक्षण के बाद यह वार्ड अनारक्षित महिला हो गया है। वर्तमान में चुनाव सर पर है, इस वार्ड से पार्षद पद की उम्मीदवारी हेतु वार्डवासियों की सर्वसम्मत अपेक्षा है कि भाजपा इस वार्ड से सशक्त, सक्रिय और जुझारू प्रत्याशी के रूप में रेखा हरीश साहू की उम्मीदवारी भाजपा तय करें।
बता दे की हरीश साहू, वर्तमान में सांसद संतोष पांडे के प्रतिनिधि हैं, हरीश साहू ऊर्जावान युवा नेता के साथ ही साथ सक्रिय राजनीति में विगत 20 बरस से जुड़े हुए हैं तथा संपन्न लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से दो-दो बूथों का अध्यक्ष रहकर पूरी निष्ठा और लगन से अपने दायित्व का निर्वहन किया है, जिसका नतीजा बेहतर रहा। वर्तमान में भी हरीश साहू बूथ अध्यक्ष के पद पर बने हुए हैं तथा बहुसंख्यक साहू समाज के राजनीतिक प्रकोष्ठ के भी अध्यक्ष है। वार्ड 24, माँ काली वार्ड के स्थाई निवासी हरीश साहू राजनीति एवं सामाजिक स्तर पर हमेशा ही सक्रियता के साथ अपनी उपस्थिति और भागीदारी निभाते हैं, उनका कार्य और व्यवहार से वार्डवासी भली भांति वाकिफ है, युवाओं में अच्छी पकड़ और तालमेल रखने वाले हरीश साहू वार्डवासियों की पहली पसंद हैं, वार्डवासियों की मांग है कि भाजपा आलाकमान वार्ड क्रमांक 24 माँ काली वार्ड से सशक्त और दमदार प्रत्याशी के तौर पर श्रीमती रेखा हरीश साहू को अपना पार्षद प्रत्याशी बनाए। “धमाका न्यूज़” की पड़ताल से श्रीमती रेखा हरीश साहू को लेकर वार्ड वासियों की पहली पसंद है, साथ ही वे वार्ड के विकास, वार्डवासियों की अपेक्षाओं, व्याप्त समस्याओं के निदान हर संभव प्रयासरत रहते हैं। राजनीतिक स्तर से लेकर सामाजिक स्तर पर भी श्रीमती रेखा हरीश साहू से वार्ड वासी भली भांति चिर परिचित हैं उनके वार्ड के प्रति सक्रियता एवं तत्परता सदैव देखी जा सकती है ऐसे में वार्ड प्रत्याशी के तौर पर श्रीमती रेखा हरीश साहू की भाजपा पार्षद प्रत्याशी बनाये जाने पर वार्ड 24 माँ काली वार्ड के नागरिकों का भरपूर समर्थन प्राप्त है।