कबीरधाम विशेषखास खबर

धमाका न्यूज़✍️महिला एवं बाल विकास विभाग, कबीरधाम द्वारा आँगनबाड़ी कार्यकताओं एवं सहायिकाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन,

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आॅगनबाड़ी कार्यकताओं एवं सहायिकाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन
 संतोष पाण्डेय, सांसद राजनांदगांव लोकसभा एवं श्रीमती भावना बोहरा, विधायक पण्डरिया विधानसभा, श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट अध्यक्ष जिला पंचायत एवं जिले के जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में आॅगनबाड़ी कार्यकताओं एवं सहायिकाओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न।

कवर्धा। जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आॅगनबाड़ी कार्यकताओं एवं सहायिकाओं के जिलास्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सांसद संतोष पाण्डेय ने अपने उद्बोधन मे बताया कि राष्ट्र के निर्माण के लिए महिलाओं की भागीदारी आवश्यक है और हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने महिलाओं का सम्मान करते हुए संसद मे महिलाओं की भागीदारी 33 प्रतिशत कर मान बढ़ाया है और हमारे देश मे अहिल्या बाई होल्कर, मिनीमाता, अवन्ती बाई लोधी जैसे महान नारियों ने राष्ट्रीय स्तर पर समाज को जोड़ने का कार्य किया है। वैसे ही आप लोगों द्वारा समाज के हमारे नन्हे मुन्ने बच्चो के जीवन को संवारते हुए समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का काम करते है। हमारे माता एवं बहनो से ही बचत की नींव की शुरूवात होती है, जिस प्रकार घर मे आर्थिक संकट आने पर अपनी छोटी छोटी बचतों के माध्यम से अपने घर मे आये हुए आर्थिक संकट को दूर करने मे अपनी अहम भूमिका निभाती है।


कार्यक्रम मे श्रीमती भावना बोहरा, विधायक पण्डरिया विधानसभा ने अपने उद्बोधन मे आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को संबोधित करते हुये कार्यक्रम के संबंध मे कहा कि, जिले मे अपने तरह का यह पहला कार्यक्रम है जिसमे आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को सम्मान कर छत्तीसगढ़ मे महिलाओं का मान बढाया है। हमारे कवर्धा जिला मे 1707 आॅगनबाड़ी केन्द्र है जिसमे लगभग 3400 आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकायें शासन-प्रशासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को क्रियान्वयन करने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। महिलाये हर क्षेत्र मे पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से अपनी कर्तव्यो का पालन करती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहने अपने परिवारिक कर्तव्यो का निभाते हुये आंगनबाड़ी आने वाले बच्चों विशेषरूप से अपनी ममता की आंचल से ढकने का कार्य करती है। उनके प्यार दुलार एवं ममत्व के कारण ही आज यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। मै इन्हे और अच्छे और बेहतर कार्य करने की शुभ कामनाये देती हॅू।
श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि महिलाओं का सम्मान करना अति आवश्यक है चाहे वह किसी भी क्षेत्र मे हो जैसे सामाजिक, राजनीतिक और शिक्षा। हमारी माताएं एवं बहने घरेलू कार्य के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चो को अपने आॅगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से शिक्षा देकर उनका भविष्य गढ़ने का काम करती है।
विभाग के द्वारा कार्यक्रम मे आये हुए सभी आॅगनबाड़ी कार्यकताओं एवं सहायिकाओं का पुष्पा वर्षा कर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया। जनप्रतिनिधियों के द्वारा 38 उत्कृष्ट कार्य करने वाले आॅगनबाड़ी कार्यकताओं एवं सहायिकाओं को शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आॅगनबाड़ी के नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं कार्यकताओं के द्वारा अपनी छत्तीसगढ़ी नृत्य संगीत कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी गयी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी, आनन्द कुमार तिवारी के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा के माध्यम से विभाग के विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया गया एवं कार्यक्रम के अंत मे श्रीमती कृतिका सिंह परियोजना अधिकारी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
उक्त कार्यक्रम में l संतोष पाण्डेय, सांसद राजनांदगांव लोकसभा एवं श्रीमती भावना बोहरा, विधायक पण्डरिया विधानसभा, श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट अध्यक्ष जिला पंचायत, संतोष पटेल पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत,चन्द्रपं्रकाश चंन्द्रवंशी शहर मण्डल अध्यक्ष, मनीराम साहू अध्यक्ष जिला युवा मोर्चा भाजपा, नितेश अग्रवाल , उमंग पाण्डेय, पीयूष ठाकुर, श्रीमति अदिती कश्यप, श्रीमति रितु देशाई, श्रीमति किरन चैबे, अजय ठाकंुर ,सुरेश दुबे, श्री सचिन गुप्ता, नगर पालिका कवर्धा के पार्षद गण एवं अन्य सम्मानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित हुये।
कार्यक्रम को सफल बनाने आनन्द कुमार तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बृजेश सोनी, संदीप पटेल, नमन देशमुख, श्रीमती विवेका हैरिस श्रीमती कृतिका सिंह, जागेश्वर सोरी, सुश्री श्रद्वा यादव परियोजना अधिकारी, सत्यमित्र शास्त्री प्रबंध, श्रीमती सरोज शर्मा, श्रीमती पायल पाण्डेय, श्रीमती मनीषा चंन्द्रवंशी ,मोनिका दुबंे श्रीमती मानमती मनहर, श्रीमती पिकी कुर्रे, सुरेख नारंग, श्रीमती सुशीला धु्रव, श्रीमती महेशिया साहू, श्रीमती कुन्ती कुशरे पर्यवेक्षक, स्वाती कंवर, राजाराम चंन्द्रवंशी,क्रांति साहु, महेश निर्मलकर, विनय जंघेल , रामसागर साहु, श्यामा धुर्वे , नीतिन किशोरी वर्मा , परमेश्वरी धुर्वे, अविनाश ठाकुर, श्री घनाराम निर्मलकर, शारदा निर्मलकर, आरती यादव, रामलाल पटेल, गया पटेल एवं बड़ी संख्या में आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका बहने उपस्थित रहे।

 

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button