धमाका न्यूज़✍️स्वास्थ्य संयोजकों का आज से सभी तरह के ऑनलाइन कार्य बन्द
स्वास्थ्य संयोजकों का आज से सभी तरह के ऑनलाइन कार्य बन्द
कवर्धा। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ द्वारा प्रांताध्यक्ष टार्जन गुप्ता जी के निर्देशन में पिछले 07-10-2024 को प्रदेश के सभी जिलो में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं एवं मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (क्लिनिकल/नर्सिंग संवर्ग) के कर्मचारीयों से मूल कार्य के अतिरिक्त कराए जा रहे कार्य जैसे – डेली एंट्री,आईडीएसपी ,सीबेक , यूवीन ,अनमोल एंट्री, टेलिकन्सल्टेशन, हेल्थ मेला,बर्थ रजिस्ट्रेशन ,सिकलीन एंट्री , आयुष्मान कार्ड ऑनलाईन डाटा एंट्री के संबंध मे होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए 15 दिवस मे चर्चा कर निराकरण करने संबंधी मांग की गई थी, साथ ही चर्चा एवं निराकरण नही होने की स्थिति मे मूल कार्य के अतिरिक्त होने वाले समस्त प्रकार के ऑनलाइन डाटा एंट्री कार्य बंद करने संबंधी अल्टीमेटम दिया गया था, जिसका आज पर्यन्त तक निराकरण नही होने के कारण कबीरधाम जिले के 150 उप
स्वास्थ्य केंद्र 25 प्राथमिक और 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाले समस्त ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारीयों के द्वारा दिनांक 22.10.2024 से सभी प्रकार के ऑनलाईन डाटा एंट्री कार्य बंद कर मरीजो को स्वास्थ्य सुविधा देने के साथ अपने मूल कार्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम का संपादन करते हुए सुपरवाइजर के माध्यम से ऑफलाइन रिपोर्टिंग करेंगे ।
उक्त ज्ञापन जिलाध्यक्ष गोलूराम सोनवानी के नेतृत्व में जिला टीम द्वारा सीएमएचओ कबीरधाम को भेंट कर स्मरण पत्र सह ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें प्रमुख रूप से जिला सचिव बीडी जायसवाल, ब्लाक अध्यक्ष पंडरिया ललित चंद्राकर , ब्लाक अध्यक्ष बोड़ला अशोक नवरंग , सहसपुर लोहारा ब्लाक अध्यक्ष चंद्रप्रकाश राजपूत के साथ जिला एवम ब्लाक पदाधिकारी पवन रात्रे , दिलीप राठौर, संतोष भास्कर , दुर्गेश गौतम , गोपाल चंद्राकर ,संजीव साहू , तसरीब मोहम्मद, बीरेलाल पटेल , हेमराज साहू , सुंदरलाल कौशिक उपस्थित रहे।