खास खबरछत्तीसगढ़पंडरियाविविध

धमाका न्यूज़✍️बीजेपी के सदस्यता महाभियान में पंडरिया विधायक भावना बोहरा के रेफरल कोड से अब तक दस हजार से अधिक सदस्य जुड़े भाजपा से, भावना ने जताया लोगों का आभार

पंडरिया। संगठन पर्व-भाजपा सदस्यता अभियान-2024 के तहत विधायक भावना बोहरा के रेफ़रल कोड से 10,000+ सदस्य विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ चुके हैं।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन और  राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के सशक्त नेतृत्व में शुरू हुआ यह अभियान अब एक जन-आंदोलन का रूप ले चुका है।10,000+ सदस्यों की इस उपलब्धि में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंडरिया विधानसभा के समस्त सम्मानित क्षेत्रवासियों का विधायक भावना बोहरा ने हृदय से धन्यवाद-आभार व्यक्त किया है।

भावना बोहरा ने अपील की है कि मेरे रेफरल लिंक के माध्यम से जुड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करें और राष्ट्र निर्माण में अपना भी योगदान सुनिश्चित करें! उनका रेफरल कोड-7गक़्करप, रेफ़रल लिंक: https://www.narendramodi.in/bjpsadasyata2024/7गक़्करप है।

 

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button