कबीरधाम विशेषखेल

धमाका न्यूज़✍️ बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए पालक व शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण: डॉ़ वीरेन्द्र साहू

ग्राम सोनबरसा हाई स्कूल में संकुल स्तरीय शिक्षक पालक मेगा बैठक आयोजित

कवर्धा। जिले की जनपद पंचायत कवर्धा अंतर्गत ग्राम सोनबरसा में संचालित शासकीय हाई स्कूल में गत दिनो संकुल स्तरीय शिक्षक पालक मेगा बैठक, स्कूली छात्राओं को नि:शुल्क वितरण एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष डॉ़ वीरेन्द्र साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कश्यप ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक कश्यप, महेत्रु कश्यप उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए डॉ़ वीरेन्द्र साहू ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अवसर है जहां हम सब एक साथ मिलकर बच्चों के भविष्य की नींव को और भी मजबूत बनाने का प्रयास करते हैं।

उन्होने कहा कि मैं सभी माता-पिता को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने अपना कीमती समय निकालकर यहां आने का निर्णय लिया। आप सभी का यहां उपस्थित होना इस बात का प्रमाण है कि आप अपने बच्चों की शिक्षा और उनके भविष्य के प्रति कितने सजग और संवेदनशील हैं। हम सभी जानते हैं कि बच्चों की शिक्षा में स्कूल और घर, दोनों की ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक स्कूल में बच्चों को सही दिशा देने का कार्य करते हैं, तो माता-पिता घर पर उन्हें प्रोत्साहित और मार्गदर्शन करते हैं। दोनों का समन्वय ही बच्चों की सम्पूर्ण विकास की कुंजी है। आज की इस बैठक का उद्देश्य है कि हम सब मिलकर बच्चों की प्रगति, उनकी समस्याओं और उनकी जरूरतों पर चर्चा करें। यह एक ऐसा मंच है जहां हम अपने विचारों और सुझावों को साझा कर सकते हैं, ताकि हम एक बेहतर शैक्षिक वातावरण प्रदान कर सकें। शिक्षकों ने बच्चों के शैक्षिक प्रदर्शन और उनके व्यवहारिक विकास के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। हमें बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व है, लेकिन हमें यह भी देखना होगा कि किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है। हर बच्चे की अपनी एक विशेषता होती है और हमें उसकी पहचान कर उसे प्रोत्साहित करना है। उन्होने बच्चों के पालकों से अनुरोध किया कि वे नियमित रूप से अपने बच्चों के साथ समय बिताएं, उनकी समस्याओं को समझें और उनका समाधान करें। उनके शैक्षिक और मानसिक विकास के लिए यह बहुत जरूरी है। बच्चों के साथ संवाद बनाए रखें, उन्हें अपने अनुभव और ज्ञान से लाभान्वित करें। उन्होने आव्हान किया कि हमारा मुख्य उद्देश्य है बच्चों का सर्वांगीण विकास। हम सब मिलकर एक टीम की तरह काम करें और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक मजबूत नींव रखें। बैठक में मुख्य रूप से मेहतरू कश्यप, पुरूषोत्तम कश्यप, भेखज कश्यप, शीरित यादव, अगर जडेजा, संतोष मेरावी, विवेक कश्यप, सेऊक यादव, शशि ध्रुवे, सेवा राम, सरपंच अशोक कश्यप, अध्यक्ष संतोष कश्यप, प्राचार्य आरएस पाटिल सहित बड़ी संख्या में पालक उपस्थित थे।

छात्राओं को वितरित की गई नि:शुल्क सायकल

बैठक उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू तथा अन्य अतिथियों द्वारा स्कूली छात्राओं को छत्तीसगढ़ शासन की नि:शुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत सायकल का वितरण किया तथा योजना से लाभान्वित छात्राओं को बधाई देते हुए नियमित रूप से शाला आने तथा बेहतर ढंग से पढ़ाई लिखाई करने के लिए प्रेरित किया।

छात्र प्रतिनिधियों को दिलाई गई शपथ

इस कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के बीच विद्यालय में लोकतांत्रिक प्रणाली से चुनाव भी कराया गया तथा छात्र प्रतिनिधि नियुक्त किए गए। निर्वाचन प्रक्रिया उपरांत चुने गए सभी छात्र प्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि डॉ़ वीरेन्द्र साहू द्वारा शपथ दिलाई गई। तथा उन्हें लोकतांत्रितक व्यवस्था से अवगत कराते हुए उनके दायित्व भी बताए।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button