कबीरधाम विशेष
धमाका न्यूज़✍️ एक लाख के रिश्वतखोर लेखा अधिकारी नरेंद्र राउतकर को कलेक्टर महोबे ने किया निलंबित, एंटी करप्शन गिरफ्तार कर रिमांड में लेकर अभिरक्षा में रखा है रावतकर को।
बोडला। कबीरधाम जिले के बोडला जनपद पंचायत के लेखा अधिकारी द्वारा एक लाख का रिश्वत लेने के सनसनी के मामले के बाद कलेक्टर ने राउतकर को निलंबित कर दिया है, निलंबन अवधि में राउतकर को जीवन निर्वाह का भत्ता प्राप्त होगा।
जी हां कबीरधाम जिले के बोडला जनपद पंचायत में 25 वर्षों से कुंडली मार कर बैठे बाबू से लेखा अधिकारी बन चुके नरेंद्र राउतकर को प्रार्थी की शिकायत पर एंट्री करप्शन टीम ने विगत दिनों एक लाख का रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। एंटी करप्शन की टीम ने राउतकर को जकड़कर अपने साथ ले गई हैं और रिमांड में लेकर अपनी अभिरक्षा में रखे हुए हैं। इधर जिले के कलेक्टर जनमेजय महोबे ने सिविल सेवा नियम के तहत गिरफ़्तारी अवधि 48 घंटे से अधिक होने के कारण नरेंद्र राउतकर को निलंबित कर दिया है।