कबीरधाम विशेषखास खबर
धमाका न्यूज़✍️ दिल्ली पब्लिक स्कूल में 285 छात्र-छात्राओं का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया
कवर्धा। बच्चो के स्वास्थ्य के प्रति सजक रहने वाले दिल्ली पब्लिक स्कूल में एक और सराहनीय पहल करते हुवे 31 अगस्त को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर 12 वीं तक के 285 छात्र-छात्राओं का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़ला के चिरायु टीम के डॉ. सुरेन्द्र चंद्रवंशी, डॉ. मुकेश खुंटे, डॉ. हर्षा धुर्वे व उनकी टीम के मार्गदर्शन में सफल स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। स्वास्थ्य शिविर मे बच्चों का वजन से लेकर खुन जांच, नाक, कान व गला से संबंधित जांच कर आवश्यक सुझाव दिया गया। साथ ही नि:शुल्क दवाईयां उपलब्ध कराया गया । शिविर में स्कूल के संचालक व प्राचार्य एन राजेश कुमार के साथ शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।