धमाका न्यूज़✍️ 5 साल से कार चला रहे 17 वर्षीय नाबालिक को कवर्धा पुलिस ने पकड़ा, नाबालिक के बाप ने कहा “नहीं पटाऊंगा चालान, पार्टी कार्यकर्ता हूं।” एसपी डॉ अभिषेक पल्लव भड़के कहा: यहां कानून का राज चलता है जनाब, कैसे नहीं पटाओगे चालान
कवर्धा। विगत 5 बरस से कार चला रहे एक 17 वर्षीय नाबालिक को कवर्धा पुलिस ने दबोचा, नाबालिग के बाप से मोबाइल पर जब पुलिस ने बात की तो उसके बाप ने कहा पार्टी का कार्यकर्त्ता हूं, नहीं पटाऊंगा चालान। सुनकर कप्तान भड़के और कहा: एक तो नाबालिक को गाड़ी चलाने देते हो ऊपर से चालान नहीं पटाउंगा कहते हो।
पुलिस कप्तान डॉक्टर अभिषेक पल्लवी सड़क पर आ गए। जब पुलिस ने बताया तो एसपी ने नाबालिक के बाप से बात की और कहा क्यों नहीं पटाओगे चालान? बच्चे को नाबालिक अवस्था में गाड़ी देते हो शर्म नहीं आती, तुम्हारी वजह से देश में हजारों, लाखों लोग एक्सीडेंट में मारे जा रहे हैं और कहते हो चालान नहीं पटाऊंगा। एसपी सर का गुस्सा देखने लायक था उन्होंने नाबालिक के बाप से कहा यहां कानून का राज चलता है जनाब कानून से ऊपर कुछ नहीं, चालान तो तुम्हें पटाना ही पड़ेगा। फिर एसपी ने पुलिस टीम से आगे की कार्यवाही के सख्त निर्देश भी दिए।