कबीरधाम विशेषखास खबर
धमाका न्यूज✍️ उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भाजपा नेता सनत साहू के स्व.पिता के शोक कार्यक्रम में उनके निवास पहुंच श्रद्धांजलि दी
कवर्धा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा कल अपने कवर्धा प्रवास में स्थानीय भाजपा नेता सनत साहू के निवास पहुंचकर उनके पिता स्व. भादूराम साहू के शोक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर श्री शर्मा ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
भाजपा नेता सनत साहू के पिता स्व. भादूराम को उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने श्रद्धांजलि देकर परिवार के लोगों से मुलाकात कर दुख में शामिल हुए तथा परिवार को संबल प्रदान किया।