कवर्धा

धमाका न्यूज़✍️दिल्ली पब्लिक स्कूल मे कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों हेतु कैरियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया

कवर्धा दिनांक 19 जुलाई 2025 को दिल्ली पब्लिक स्कूल, महाराजपुर, कवर्धा में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. कविता कन्नौजे, सहायक प्राध्यापक, मनोविज्ञान विभाग, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा उपस्थित रहीं।

उन्होंने विद्यार्थियों को करियर चयन के लिए आत्ममूल्यांकन, रुचि पहचान, समय प्रबंधन एवं मानसिक संतुलन के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने प्रश्न रखे जिनका समाधान डॉ. कन्नौजे ने प्रभावी ढंग से किया।

उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विषय चयन में लचीलापन एवं बहुविषयक अध्ययन प्रणाली की जानकारी भी दी, जिससे विद्यार्थी अपनी रुचियों के अनुसार बेहतर विकल्प चुन सकें।

विद्यालय की प्रधानाचार्या ग्रेसिया एन. फीग्रेड ने डॉ. कन्नौजे का आभार व्यक्त करते हुए इस सत्र को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button