अपराधखास खबर

धमाका न्यूज़✍️ सुधा वाटिका में स्थापित शिव मंदिर में अज्ञात चोर ने की कलश एवं घंटी की चोरी, त्रिशूल को फेंक मंदिर में की तोड़फोड़।

कवर्धा। कवर्धा शहर के हृदय स्थल में बसे सुधा वाटिका के अंदर स्थापित शिव मंदिर में अज्ञात चोर ने 28 तारीख की दरमियानी रात कलश और घंटी की चोरी कर दी है साथ ही शिव जी के त्रिशूल को जमीन पर फेंक दिया है एवं मंदिर में तोड़फोड़ की गई है, अज्ञात चोर के खिलाफ राजकुमार ठाकुर ने थाना कोतवाली में शिकायत की है।

 

राजकुमार ठाकुर ने बताया कि 28 तारीख की दरमियानी रात को मंदिर में अज्ञात चोर के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, मंदिर में स्थापित शिव जी की त्रिशूल को जमीन पर lफेंक दिया गया एवं मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। श्री ठाकुर ने बताया कि जब वह 29 तारीख को सुबह 10:00 बजे मंदिर में पूजा करने गए तो और चोरी की घटना का उन्हें पता चला तथा इसकी शिकायत उन्होंने मेंटेनेंसकर्ता संतोष यादव को सूचित किया तथा कोतवाली में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। अज्ञात चोर के इस घिनौनी हरकत से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त हैं। राजकुमार ठाकुर ने बताया कि अभी हाल ही में सुधा वाटिका में मेंटेनेंस का काम किया गया है, मंदिर में अकस्मात हुई चोरी से वह काफी दुखी है, मंदिर के कलश घंटी की चोरी की गई है तथा त्रिशूल को फेंक दिया गया है, मंदिर में हुई चोरी से वे काफी हैरान है, उन्होंने शिकायत पत्र में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए निवेदन किया है कि अज्ञात चोर की तलाश कर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button