कबीरधाम विशेषखास खबर
धमाका न्यूज़✍️ कबीरधाम से 9 पटवारी राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण हेतु चयनित, राजस्व पटवारी संघ ने दी बधाई
![](https://dhamakanews.co.in/wp-content/uploads/2024/02/Polish_20240229_192221838-780x470.jpg)
कवर्धा। राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण हेतु कार्यालय आयुक्त भूअभिलेख नवा रायपुर द्वारा विभागीय परीक्षा 7 जनवरी को आयोजित किया गया था, जिसका परिणाम आज 29 फरवरी को जारी किया गया। राज्य से 216 पटवारियों को चयन हुआ है जिसमें जिला कबीरधाम से 9 पटवारी चयनित हुए। जिले से चयनित हुए पटवारी अमित गेंदले, हर्षवर्धन मोटघरे, नेमसिंह जायसवाल,राधिका झारिया, हरिकपुर परिहार, सतानंद चंद्राकर, अजय सोनवानी, प्रदीप चंद्राकर और राजाराम पुसाम है। जिले में 80 अंक प्राप्त कर अमित गेंदले ने टॉप किया है।
राजस्व पटवारी संघ जिला कबीरधाम द्वारा चयनित सभी साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।