कबीरधाम विशेष

धमाका न्यूज💥 पंडरिया पुलिस की काबिले तारीफ मिसाल, दुधमुंहे बच्चे को माँ का आँचल दिलाने में कामयाब रही पुलिस

पंडरिया।  ग्राम नवापारा पण्डरिया का मामला सामने आया कि आकांक्षा बर्मन पति संजय बर्मन दोनो का आपसी विवाद के कारण मां आकांक्षा बर्मन अपने छ: माह के दुधमुहे बच्चे को छोड कर कही चली गई थी जिसकी सूचना देने संजय बर्मन अपने दुधमुहे बच्चे के साथ थाना आया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस अधीक्षक डॉ0 लाल उमेंद सिंह, अति.पु.अधी. मनीषा ठाकुर रावटे जिला कबीरधाम के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल को अवगत कराकर व मार्गदर्शन प्राप्त कर पंडरिया पुलिस द्वारा सर्वप्रथम बच्चे की भूख से बिलखने और रोने को देखते हुए तत्काल दूध मंगाकर बच्चे का भूख शांत कराया गया।

 

बाद थाना से विशेष टीम रवाना कर दुधमुहेँ बच्चे की माँ की खोजबीन शुरू की गई।  दौरान पता चला कि मां आकांक्षा अपने रिश्तेदारी में चली गई थी जिसे थाना लेकर आये व दोनो पति पत्नी को आपस में समझाते हुए मां आकांक्षा को दोबारा अपने बच्चे को अकेला छोडकर न जाने की हिदायत देते हुए बच्चे को मां आकांक्षा के सुपुर्द किया गया व दोनों पक्षो को समझाकर सुखद परिवारिक जीवन व्यतित करने की शुभकामना के साथ घर भेजा गया।

इस उपरोक्त कार्यवाही में सउनि0 उमा उपाध्याय , प्रआर0 368मनोज महोबिया,378 राधेश्याम चंद्रवंशी आर0 442 प्रभाकर बंछोर, का विशेष योगदान रहा।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button