धमाका न्यूज💥 राजपूत क्षत्रिय समाज, कवर्धा ने किया समाज के प्रतिभा संपन्न शिक्षकों व मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

कवर्धा। 11 सित ,सोमवार को ठाकुर पारा स्थित शौर्यभवन में राजपूत क्षत्रिय समाज पंजीयन क्रमांक 3738 द्वारा शिक्षक सम्मान व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का गरिमामय ढंग से अयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि समाज के सेवानिवृत महिला एवं बाल विकास अधिकारी निर्मला ठाकुर व अध्यक्षता राजपूत क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दारा सिंह ने किया। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह सहित समाज के चारो परिक्षेत्रों के अध्यक्ष, कवर्धा नरेश सिह , खम्हरिया मनीज सिंह , नवागढ़ अशोक सिंह , तखतपुर मुंगेली सुभाष सिंह ,कवर्धा शहर अध्यक्ष रामसिंह सहित समाज के वरिष्ठजनों ने किया ।
कार्यक्रम की शुभारंभ मा दुर्गा व माहाराणा प्रताप के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तथा छत्तीसगढ़ राजगीत “अरपा पैरी के धार” गा कर कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया। विशाल सामाजिक जन समूह को सम्बोधित करते हुए राजपूत क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दारा सिंह ने कहा कि आज का बालक कल के नागरिक बनेंगे, जो पढ़ लिखकर समाज को आगे बढ़ाएंगे। आगे कहा-हमारे समाज मे प्रतिभा की कमी नहींं है, उसी प्रतिभा को और निखारने व उनके मनोबल को ऊपर उठाने शिक्षकों के साथ -साथ प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है ताकि हमारे बच्चे और लगन लगाकर पढ़े प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक अपना बेहतर प्रदर्शन कर अपने माता पिता परिवार के साथ साथ समाज का नाम रोशन करे। वहीं हमारे शिक्षक गुरुजन समाज व राष्ट्र का निर्माता होता है शिक्षक के हाथों शिष्य का भविष्य होता है जिस प्रकार कुम्हार मिट्टी को आकार देकर विभिन्न मूर्ति गढ़ता है उसी प्रकार गुरु अपने शिष्यों को शिक्षा देकर आईएएस ,आईपीएस, डॉ, इंजीनियर व अच्छे नेता भी बनाता है जो समाज के साथ साथ देश की सेवा करते हैं। हम गर्व हो रहा है कि हमारे समाज के शिक्षकों और छात्र छात्राओं को एक मंच पर आमंत्रित कर उन्हें सम्मान कर रहे हैं। सभा को समाज के अन्य पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया,
इस अवसर पर विद्यालयों के संचालको व अति विशिष्ट बुजुर्गों का भी सम्मान किया गया सभी शिक्षकों को शाल श्रीफल भेंट कर व छात्र छात्राओं को मोमेंडो व प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर समाज के केंद्रीय पदाधिकारी विजय सिंह ,अशोक सिंह (उपाध्यक्ष) अशोक सिंह (महासचिव) जितेंद्र सिंह , शिवकुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, तोप सिंह तोमर एवम प्रवक्ता बिहारी प्रताप सिंह सहित चारो परिक्षेत्रों के अध्यक्ष सहित ग्राम प्रमुखों की के साथ सैकड़ो सामाजिक महिला पुरुषों व छात्र छात्राओं बड़ी संख्या में शामिल हुए, उक्ताशय की जानकारी केंद्रीय प्रचार सचिव दुखहरण सिंह ठाकुर ने दी