कबीरधाम विशेषखास खबर

धमाका न्यूज़✍️ सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान बचाने यातायात के जवानों ने किया रक्तदान, जागरूकता अभियान को जनसाधरण ने खूब सराहा

कवर्धा। दिनांक 05/02/2024 जिला कबीरधाम में 34 वा राष्ट्रीय यातायात सड़क माह के अंतर्गत जागरूकता के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर उप निरीक्षक अजयकांत तिवारी यातायात प्रभारी के मार्गदर्शन में सामूहिक रूप से लोगों को जागरूकता करने एवं रोड एक्सीडेंट से बचाने हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें पुलिस विभाग एवं स्वामी विवेकानंद अकैडमी के बच्चों द्वारा के द्वारा 10 पुरुष 5 बालिका द्वारा रक्तदान किया गया। 
कुल 15 लोगो द्वारा रक्तदान किया गया यह कार्यक्रम में प्रआ राजेश गौतम प्र आ महेंद्र चंद्रवंशी आ .रवि मानिकपुरी आ.कृष्णा साहु लोग कार्यक्रम में उपस्थित हुए। 

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button