कबीरधाम विशेषखास खबर

धमाका न्यूज़✍️ पार्षद एवं सभापति सुनील साहू ने दिया कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा, कहा: श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पार्टी ने दूरी बनाए रखी जिससे उनका हिंदुत्व मन आहत हुआ है।

कवर्धा। नगर पालिका के वार्ड 26 के सक्रिय और लोकप्रिय पार्षद तथा नगर पालिका के जल आपूर्ति विभाग के सभापति सुनील साहू ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। पार्टी के जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष तथा आलाकमान को लिखें अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की विचारधारा से पार्टी भटक चुकी है, महात्मा गांधी ने कहा था कि वे हर पल श्री राम को दोहराते हैं, राम ही सत्य है, राम ही सर्वोपरि है। राम को मानने वाले महात्मा गांधी की पार्टी के आलाकमान उनकी विचारधारा से भटक चुके हैं ऐसे में पार्टी में बने रहना उनके हिंदुत्व भावनाओं को आहत करता है।

सुनील साहू ने अपने लिखित पत्र में यह भी कहा कि सनातनियों के आराध्य भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण से पार्टी ने दूरी बनाए रखी जिससे उनका हिंदुत्व मन पार्टी की विचारधारा से मिल नहीं खाता ऐसे में वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हैं।

“धमाका न्यूज़” ने जब सुनील साहू से जानना चाहा कि वे आगे किसी पार्टी से जुड़कर जन सेवा करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा फिलहाल इस संबंध इतनी जल्दी कुछ नहीं कहना चाहते, हां भविष्य में वे जल्द ही निर्णय कर सकते हैं कि किस पार्टी से जुड़ना चाहेंगे।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button