कबीरधाम विशेषखास खबर

धमाका न्यूज़✍️ वल्लभ भाई कॉम्प्लेक्स में सील तोड़ अवैध कब्ज़ा तथा नशेड़ियों ने बनाया अड्डा, शहर युवा मोर्चा ने सीएमओ को दिया ज्ञापन

कवर्धा। शहर में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल व्यवसायिक परिसर में कुल 69 दुकान है जिसमे से 18 दुकानों को व्यवस्थापन पर आबंटित किया गया है 18 दुकानों के अलावा जितने भी कॉम्प्लेक्स है उन पर विगत वर्षों में नगरपालिका द्वारा किये गए सील को तोड़कर अतिक्रमण किया जा चुका है।

जिस पर नगरपालिका गहरी नींद में सोयी हुई है अवैध कब्जाधारियों के ऊपर तत्काल कानूनी कार्यवाही करने साथ ही साथ वल्लभभाई कॉम्प्लेक्स के सामने अवैध रूप से ठेला लगाया गया है जिसमें मांस का व्यवसाय किया जाता है जिससे यातायात बाधित भी होता है जिसे अन्य स्थानों पर लगाकर व्यवस्था बनाने हेतु आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मुख्य नगरपालिका अधिकारी से मिलकर चर्चा किये एवम नशा करने का अड्डा बन चुके वल्लभभाई पटेल कॉम्प्लेक्स पर विशेष ध्यान देने का निवेदन किया गया।

जिसपर चर्चा करने हेतु नेताप्रतिपक्ष उमंग पाण्डेय भाजयुमो शहर अध्यक्ष अनिल साहू युवा नेता सौरभ शर्मा सौरभ सिंह राकेश साहू योगेश ठाकरे नीलकमल धावलकर अभिषेक मागरे मुकेश सेन मनीष साहू एवम दीपक सिन्हा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे….

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button