कबीरधाम विशेष

धमाका न्यूज 💥तेरह किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित तीन अंतर्राज्यीय तस्कर चढ़े चिल्फी पुलिस के हत्थे,

अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 1,32,900 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त टोयटो कोरोला कार कीमती 400000 रुपए एवं 02 नग मोबाइल की कीमत 20000 रुपये को पुलिस ने किया जप्त।

चिल्फ़ी। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग बद्रीनारायण मीणा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक राजनांदगाँव रेंज दुर्ग रामगोपाल गर्ग के निर्देशन एवं कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक विकास बघेल के कुशल नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारी गणों के आदेशानुसार बॉडर पर अवैध शराब, गांजा तस्करो एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य में थाना प्रभारी द्वारा मुखबिर तंत्र को मजबूत करने लगातार क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबिरो से आवश्यक चर्चाएं की जा रही है, जिस पर विश्वसनीय मुखबीर से आज दिनांक-11/09/2022 को सूचना प्राप्त हुआ कि रायपुर जबलपुर मुख्य मार्ग पर रायपुर से जबलपुर की ओर आ रही टोयटो कोरोला कार क्रमांक DL3CBD0541 जिसमें बैठे व्यक्तियों की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं, उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक श्री विकास बघेल द्वारा उक्त सूचना को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुवे प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर हमराह स्टाफ के साथ थाने के सामने मुख्य मार्ग पर चलित बेरिकेटिंग के माध्यम से संदिग्ध टोयटो कोरोला कार को रुकवाकर कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुवे टोयटो कोरोला कार क्रमांक DL3CBD0541 कि तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन के पीछे डिग्गी मे छिपाकर 13 पैकेट मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ था। 

कुल वजनी 13.290किलोग्राम* मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपी 01. कामिल राणा पिता यामिल राणा उम्र 33 वर्ष साकिन जागीर कालोनी थाना लोसाड़ी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश 02. शादाब खान् पिता खलिल् खान् उम्र् 35 वर्ष साकिन जागीर कालोनी थाना लोसाड़ी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश 03 शाह आलम पिता कम्मन उम्र 37 वर्ष साकिन शिवाल कस्बा थाना जानी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। कुल वजनी मादक पदार्थ गांजा 13.290 किलोग्राम कुल कीमत 132900 रूपये* को जप्त किया गया, एवं घटना में प्रयुक्त टोयटो कोरोला कार क्रमांक DL3CBD0541 कुल कीमती 400000 रुपए एवं 02 नग मोबाइल कीमत 20000रूपये। कुल मसरुका 552900 रुपये जप्त किया गया। तथा आरोपियों पर उचित वैधानिक कार्यवाही कर दिनांक 11.09.2022 को 14.05, 14.10 व 14.15 बजे क्रमश तीनो आरोपियों को गिफ़्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस टीम के द्वारा आरोपियो से पूछताछ करने पर पाया गया कि उक्त आरोपीगण धन अर्जित करके और अधिक धन अर्जित करने हेतु उड़ीसा से मादक पदार्थ गांजा खरीद कर मंडला जबलपुर की ओर बेचने ले जा रहे थे जिन्हें रोक कर विधिवत कार्यवाही की गई।

–::चिल्फी पुलिस ने तोड़ा तस्करों का सीमावर्तीप नेटवर्क ।::–

उक्त कार्यवाही में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक श्री विकास बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना चिल्फी पुलिस टीम से प्रधान आरक्षक उमाशंकर नाग तथा आरक्षक 318, 515, 884, 715 व डायल 112 के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button