कवर्धा।कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अकबर भाई को एक बार फिर से कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से जिताने हेतु कांग्रेस कार्यकर्ताओ के द्वारा सुधीर दुबे के अगुवाई में ग्राम खैरीपार, बोधईकुंडा, सुखाताल में घर घर जाकर जनसंपर्क कर अकबर भाई के द्वारा कराए गए विकास कार्य को बताया गया ।
मतदाताओं से अकबर भाई को आशीर्वाद प्रदान करने का अनुरोध किया गया ।प्रचार अभियान में मुख्य रूप सत्येन्द्र वर्मा महामंत्री जिला कांग्रेस, मणिकांत त्रिपाठी जोन प्रभारी, पंचू कोसरिया जनपद सदस्य, मनोज चंद्रवंशी सोसायटी अध्यक्ष, जितेन्द्र मानिकपुरी,किशन बंजारे सरपंच प्रतिनिधि, शिवा बंजारे सरपंच प्रतिनिधि, भजन पोर्ते,ज्वाला टंडन, चंद्रहास बंजारे, भोज यादव, अजय वर्मा,जयकुमार धुर्वे, भरत अहिरे, मुकेश चंद्रवंशी, नीलकंठ चंद्रवंशी,शंकर यादव, लक्ष्मी नारायण, शत्रुहन लहरे, अशोक, गणेश साहू धूनीराम वर्मा,सियांबर वर्मा,अरुण वर्मा, दीपचंद वर्मा, नंदकुमार, माखन लांझी जगमोहन भट्ट,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।