सियासत

धमाका न्यूज़💥 पंडरिया में असंतोष का वातावरण निर्मित कांग्रेस से प्रत्याशी घोषित होने के बाद असंतुष्ट स्वतंत्र पैनल से पूरे दमखम स्टैंड, भाजपा से भावना बोहरा की सम्भावना प्रबल

कबीरधाम। कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से राजनीतिक कसमकश का वातावरण देखने को मिल रहे हैं, एक ओर जहां कांग्रेस ने अपने पूर्व जिला अध्यक्ष को प्रत्याशी के तौर पर उतारा है तो उतारने के बाद से ही क्षेत्र में असंतोष और विरोध के स्वर फूटने लग गए हैं, वहीं पंडरिया की राजनीति में अव्वल दर्जे पर प्रत्याशी के तौर पर जिनका नाम होना था उनका नाम होते-होते कट जाना भी क्षेत्र वासियों के दिलो दिमाग में विरोध देखने को मिल रहे हैं। अंततः कांग्रेस के कद्दावर नेता के स्वतंत्र पैनल से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर दिया है, अगर वे नियत तिथि तक अपना नाम वापस नहीं लेते हैं और चुनाव लड़ते हैं तो निसंदेह कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी को हर का सामना भी करना पड़ सकता है इस कारण क्योंकि उनकी मांग क्षेत्रवासी काफी समय से करते रहे हैं।

वहीं अगर भाजपा प्रत्याशी की बात करें तो फिलहाल भाजपा ने अपने प्रत्याशी यहां तैनात नहीं किए हैं, लेकिन यहां भी क्षेत्रवासी भाजपा की ओर से भावना बोहरा की मांग कर रहे हैं, बता दें कि पूर्व में भारतीय जनता पार्टी ने विशेश्वर पटेल को अपना प्रत्याशी तय किया था किंतु बदले जाने की सुगबुगाहट दिख रही है, ऐसे में अंतिम चरण में जन सेवार्थ में समग्र जिले में जानी पहचानी जाने वालीं  तथा जिला पंचायत की सभापति भावना बोहरा पर भारतीय जनता पार्टी दांव आजमा सकती है और यह दांव कांग्रेस तथा स्वतंत्रता पैनल पर लड़ रहे प्रत्याशी पर भारी पड़ सकता है।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button