खास खबरसियासत

धमाका न्यूज़💥 आम आदमी पार्टी के सशक्त प्रत्याशी राजा खड्गराज सिंह की जमीनी हकीकत, कहीं बिगाड़ा न दे कांग्रेस और भाजपा की तबीयत।

पत्रकार निखिल सोनी की खास रिपोर्टिंग

वर्धा। आम आदमी पार्टी के दमदार और लोकप्रिय प्रत्याशी तथा सहसपुर लोहारा नरेश राजा खड्गराज सिंह का प्रचार प्रसार का सिलसिला कांग्रेस भाजपा के लिए परेशानी का सबब न बन जाए। जी हां कई महीनो से विधानसभा में सक्रिय मेल मुलाकात, सामाजिक आर्थिक सहयोग तथा राजा की उदार छवि से प्रभावित क्षेत्रवासी कायल होते जा रहे हैं और राजा के कारवां को गांव-गांव के लोगों से जोड़ रहे हैं हालात यूं बनती जा रही है कि राजा खड्गराज सिंह प्रतिदिन अल सुबह से देर रात्रि तक ग्रामीण और सुदूर इलाकों में दौरा कर समर्थन मांग अपने हुजूम में तेजी से इजाफा कर रहे हैं, ऐसे हालात अगर बन रहे तो राजा कहीं कांग्रेस और भाजपा की तबीयत ना बिगाड़ दे।

मौजूदा हालात में जिला आदिवासी समाज ने अपने राजा को फतह दिलाने की कमर कंस ली है, वहीं पिछड़ा वर्ग, दलित, शोषित और अनुसूचित वर्ग से लेकर सामान्य वर्गों ने भी राजा की सहजता, सरलता, विनम्रता एवं व्यवहार कुशलता से लबरेज हैं, राजा खड्गराज का अथक मेहनत और रानी आकांक्षा देवी की कुशल रणनीति से कवर्धा विधानसभा में फिलहाल राजा खड्गराज सिंह का कारवां सबसे आगे चल रहा है और लोग पूरे उत्साह, उमंग के साथ राजा के प्रचार, प्रसार में जुट गए हैं,  महिला वर्ग ने भी राजा की जीत के लिए क्षेत्र के घर-घर में तूफानी प्रचार प्रसार और जन समर्थन जुटा रही है।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button