खास खबरसियासत

धमाका न्यूज💥 कवर्धा विधानसभा में राजा खड़गराज सिंह का धुआंधार दौरा; “जनप्रतिनिधि वही है जो जनता के दुख, दर्द, तकलीफ और परेशानियों में सदा साथ खड़ा रहे: राजा खड़गराज सिंह

कवर्धा। आम आदमी पार्टी के कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एवं सहसपुर लोहारा राजपरिवार के सदस्य राजा खड़ग राज सिंह लगातार गांव मोहल्ला सभा के माध्यम से लोगों से मिलकर अपनी बात रखते हुए आम आदमी पार्टी में लोगों को जोड़ रहे है। मोहल्ला एवं गांव सभा में पिपरिया के पर्थरा एवं खैरझिटी खुर्द पहुंचकर राजा खड़गराज सिंह ने लोगों से भेंट मुलाकात करते हुए काफी तादात में ग्रामीणों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित महिला पुरुष एवं युवाओं ने राजा खड़गराज सिंह का भव्य स्वागत किया।

ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए राजा खड़ग राज सिंह ने कहाँ मेरी 27 पीढ़ीया यहां निवास कर रही है। हम आपके दुख तकलीफ से वाकिफ है आपको पीड़ा और परेशानी में देख कर मुझे भी पीड़ा और परेशानी होती है। जब अपने इस क्षेत्र की स्थिति देखता हूँ, यहां ना तों अच्छी शिक्षा व्यवस्था है, ना तों उचित ईलाज की व्यवस्था और ना ही रोजगार का कोई साधन है, ऊपर से भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, जहाँ हमें अपने बाप दादाओ की जमीन तक के नाप, नामांतरण, बटांकन के लिए राजस्व विभाग के लोगों को मोटी रकम देनी पडती है। ऐसा हर विभाग की स्थिति है जिससे गरीब, किसान परेशान है। ये स्थिति सिर्फ इस लिए बनी है क्योंकि आप ने अपने क्षेत्र के स्थानीय और ईमानदार लोगो को दरकिनार कर ऐसे लोगों को चुना है। जिसे आप लोगों से भावनात्मक लगाव नहीं है। जिसका उदाहरण इस बात से मिलता है, जब कवर्धा में दंगा हुआ, वहां तोड़ फोड़ हुई और कर्फ्यू लगाना पड़ा तब आपका विधायक आपके पास ना होकर वह पुरे 11 दिन बाद कवर्धा पहुँचता है। मतलब आपके विधायक को आपकी समस्या और तकलीफ से कोई मतलब नहीं है। इसलिए सिर्फ आपके वोट पाकर अपनी राजनीति चमकाने वालों को वोट ना देकर आपके बीच रहने वाले आप सबको अपना परिवार मानने वाले को अपना जनप्रतिनिधि चुने ताकि वो आपके बच्चो की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के बारे में सोचे एक भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन दें जो सबको साथ लेकर सबका विकास करे। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजा खड़गराज सिंह ने आगे कहाँ की आज दिल्ली के लोगों ने अरविन्द केजरीवाल जैसे एक ईमानदार व्यक्ति को सत्ता की बागडोर सौपी तों वहां प्राईवेट स्कुल से भी अच्छा स्कुल और प्राईवेट अस्पतालो से अच्छा अस्पताल बनाकर वहां भय मुक्त,भ्रष्टाचार मुक्त, जन हितैषी सरकार चला रहे है जिसे देखकर पंजाब के लोगों ने भी आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बनाकर अपने और अपने बच्चो का भविष्य सवार रहे है अब यही मौका हमें मिला है इस राज्य की दशा और दिशा बदलने का फैसला आपको करना है की आपको ईमानदार, जनता को राहत और उनके भविष्य की सोचने वाली सरकार चाहिये या आपका शोषण करने वाली सरकार। मैंने दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल की सरकार के कार्यों को देखकर और आप सबकी उन्नति के लिए चुनाव मैदान में हूँ। मुझे अपना परिवारिक सदस्य मानकर अपना सहयोग और समर्थन प्रदान करे।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने राजा खड़गराज सिंह को अपने बीच पाकर उनका परम्परानुसार स्वागत सत्कार किया इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के पिपरिया ब्लाक अध्यक्ष श्रवण श्रीवास, मधु चंद्रवंशी, जलेश मेरावी, राकेश श्रीवास, सुरेंद्र पाली, नारद चौहान, संतोष साहू, जोहन जायसवाल, दिलहरण निषाद, उत्तम साहू के साथ बड़ी संख्या आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button