धमाका न्यूज💥 आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राजा खड़गराज सिंह और रानी आकांक्षा ने दी बोडला ब्लॉक में दस्तक, भारी भीड़ ने दी समर्थन, लोगों ने समस्याएं बताई और ली पार्टी की सदस्यता
बोडला। आम आदमी पार्टी के नेता और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राजा खड्गराज सिंह के नेतृत्व में बोड़ला ब्लॉक की बैठक आहूत की गई, उक्त मीटिंग में सैकड़ो की संख्या में लोगो ने बैठक स्थल पहुच पार्टी की मुख्यधारा से जुडते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और आम आदमी पार्टी को जीत दिलाने का संकल्प भी लिया।
राजा खड़जराज का द्वारा लगातार कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रो का बैठक लिया जा रहा है, जिसमे कार्यकर्ता का उत्साह देखने योग्य है,कल ही आम आदमी पार्टी द्वारा कवर्धा विधानसभा से प्रत्याशी तय किया गया है और क्षेत्र में इनकी सक्रियता से विपक्षी परेशान है,आज बोड़ला में भी बड़ी संख्या में पार्टी में नए लोगो ने सदस्यता ली साथ ही साथ ब्लॉक के कोने कोने से कार्यकर्ता निकल कर मीटिंग में आये और पार्टी को मजबूत करने की इस प्रकिया में हिस्सेदार बने है।
क्षेत्र में बहुत सारी समस्याएं है ऐसे में आम आदमी पार्टी की तरफ लोगो का बढ़ता रुझान क्षेत्र में बड़े बदलाव को इंगित करता है,बैठक में पार्टी की वरिष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष रानी आकांक्षा सिंह भी शामिल हुई,
साथ ही साथ पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुखनंदन धुर्वे,सत्यप्रकाश सत्यवंशी,नरेंद्र धुर्वे,पुतम्बर खूंटे,गोविंद,विश्वजीत,होरीलाल,विजय,सरवन धुर्वे,सुधराम,छोटेलाल,भागिला,पुरषोत्तम धुर्वे,श्याम यादव,अचल यादव,रामकुमार झरिया,शिवप्रसाद कुर्रे,गुणागार ढिंढोरे,प्रेम टंडन,नारायण दास कुर्रे,आदि कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।