कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़सियासत

धमाका न्यूज़💥 2000 करोड रुपए के शराब घोटाले को लेकर भाजपा ने निशाना साधा कांग्रेस पर, मंच से बरसे भाजपाई।

कवर्धा। प्रदेश की भूपेश सरकार के साढ़े 4 साल के कार्यकाल में हुए सबसे बड़े दो हजार करोड़ के शराब घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी मंच के माध्यम से भूपेश सरकार पर आज ताबड़तोड़ हमले किए। भारत माता चौक में पंडाल लगाकर भारतीय जनता पार्टी, युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के नेताओं ने मंच के माध्यम से दहाड़ा। नेताओं ने कहा भूपेश सरकार एक तरफ गंगाजल की कसम खाकर शराबबंदी की बात करती रही वहीं शराब तो बंद नहीं हुई और 2000 करोड रुपए के भारी-भरकम घोटाले कर गई।

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का समय ज्यों ज्यों करीब आ रहा है मुद्दे सामने आते जा रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी किसी भी मुद्दे को भुनाने से पीछे नहीं हट रही है। प्रदेश की राजनीति में कवर्धा राजनीतिक अखाड़ा का स्वरूप ले चुका है, हालिया प्रदेश के सबसे बड़े घोटाले शराब के दो हजार करोड़ के घोटाले को लेकर ईडी ने जहां छापामार कार्यवाही कर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर पर जैसे ही शिकंजा कंसा भारी भरकम मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश स्तर पर आंदोलन शुरू कर दिया। इसी कड़ी में कवर्धा शहर के भारत माता चौक में भारतीय जनता पार्टी, भारतीय जनता युवा मोर्चा और महिला मोर्चा की टीम ने मंच के माध्यम से जोरदार दहाड़ लगाकर भूपेश सरकार के घोटालों को जाहिर किया।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button