कबीरधाम विशेष

धमाका न्यूज💥 पुण्यतिथि; “समाज के प्रति मिनीमाता के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता”: विरेन्द्र साहू

पुण्यतिथि पर अर्पित किए श्रृद्धा सुमन, बरबसपुर आयोजित किया गया लाभार्थी सम्मेलन

कवर्धा। जनपद पंचायत कवर्धा एवं जिला भाजपा के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू की उपस्थिति में शुक्रवार को मिनीमाता की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर ग्राम बरबसपुर में श्री साहू ने छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करते हुए श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहा कि शोषण, भेदभाव तथा अत्याचार से मुक्त और समतामूलक समाज के निर्माण में मिनीमाता के योगदान को हम कभी भुलाया नहीं सकते। मिनीमाता छत्तीसगढ़ की पहली महिला थी, जो सांसद बनी थी। वर्ष 1952 से 1972 तक सारंगढ़, महासमुंद तथा जांजगीर से वे सांसद रही। उन्होंने इस दौरान समाज की उन्नति के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कार्य करती रहीं। श्रृद्धांजली कार्यक्रम के पश्चात ग्राम बरबसुपर में लाभार्थी सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई वह प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विफलताओं को भी बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कवर्धा ग्रामीण के प्रभारी पर्यटन वर्मा, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंचराम कोसले, पूर्व सरपंच बहादुर भट्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर भट्ट, संतोष वर्मा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि लक्ष्मण वर्मा, नरेंद्र मानिकपुरी, संतोष साहू, शिवचरण सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button