धमाका न्यूज💥 कबीरधाम जनचौपाल : कलेक्टर जनमेजय महोबे ने सुनी जिले के नागरिकों की समस्याएं, दिए निराकरण के निर्देश
![](https://dhamakanews.co.in/wp-content/uploads/2023/08/Polish_20230807_192204124-780x470.jpg)
कवर्धा, 07 अगस्त 2023। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में जिले के नागरिकों से उनकी मांग, शिकायतों और समस्याएं सुनी। कलेक्टर श्री महोबे ने जन चौपाल में पहुंचे आमजनों से उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए एवं नियमानुसार त्वरित निराकरण के लिए आधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सभी शासकीय योजनाओं का उचित क्रियान्वयन करने और आम लोगों को समय पर योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आज जन चौपाल में सुदूर वनांचल क्षेत्र के ग्राम कुई निवासी कमला बाई ने कब्जा दिलाने आवेदन दिया। कलेक्टर ने संबधित तहसीलदार को जांच कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम सुखाताल निवासी रेवती कुर्रे ने ऑनलाईन सुधार के लिए आवदेन दिया। ग्राम बहरमुड़ा निवासी उद्धेराम ने अवैध कब्जा हटाने आवेदन दिया। ग्राम बैहरसरी निवासी बहादुर यादव ने छूटे हुए खसरा,रकबा को राजस्व अभिलेख में दर्ज कराने आवेदन दिया। कलेक्टर श्री महोबे ने संबधित एसडीएम को जांच कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया तथा त्वरित निराकरण की मांग की। कलेक्टर श्री महोबे ने जन चौपाल में जिले के दूर-दराज से पहुंचे वनांचल, ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।