धमाका न्यूज़💥शहर से बाहर संचालित हाईटेक बस स्टैण्ड के लिहाज से यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग, विरेन्द्र साहू ने कलेक्टर के नाम सौंपा आवेदन
कवर्धा। जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू ने बीते शुक्रवार को कलेक्टर के नाम एक आवेदन सौंपकर कवर्धा शहर के बाहर संचालित हाईटेक बस स्टैण्ड में यात्रियों के लिहाज से सुविधाओं का विस्तार किए जाने की मांग की है। इस संबंध में श्री साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर की यात्रायात
व्यवस्था को व्यवस्थित करने तथा यात्रियों को हाईटैक बस स्टैण्ड की सुविधाएं मुहैया कराए जाने के उद्देश्य से भाजपा शासन काल में करोड़ों की लागत से शहर के बाहर जुनवानी रोड़ में हाईटेक बस स्टैण्ड का निर्माण कराया गया था। जिसका लोकार्पण मौजूदा कांग्रेस सरकार ने चुनावी वर्ष को देखते हुए अभी कुछ दिनो पूर्व ही किया है। लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा हाईटेक बस स्टैण्ड का लोकार्पण किए जाने के पूर्व यात्रियों की सुविधाओं और परेशानियों को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया है। जिसका खामियाजा इन दिनो यात्रियों को कई रूपों में भुगतना पड़ रहा है। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री साहू ने जिला कलेक्टर से मांग करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय कवर्धा से नवीन हाईटेक बस स्टैण्ड की अधिक दूरी को देखते हुए शहर में सिटी बसों का संचालन प्रारंभ किया जाना चाहिए, ताकि आसपास के ग्रामीण अंचलों से अपने कामकाज लेकर जिला मुख्यालय कवर्धा पहुंचने वाले यात्रियों को आवागमन की किफायती सुविधा मिल सके। इसी प्रकार यात्रियों की परेशानियों और हाईटेक बस स्टैण्ड की शहर से दूरी को देखते हुए रात्रि 9.00 बजे के बाद कवर्धा पहुंचे वाली यात्री बसों को शहर के भीतर पुराने बस स्टैण्ड तक आने की अनुमति प्रदान की जाए, ताकि रात्रि के समय अपने बाल-बच्चों के साथ बाहर से आने वाले यात्रियों को भटकना न पड़े और वे सहजता व सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें। श्री साहू ने कलेक्टर से शहर के सभी आटो संचालकों की बैठक लेकर किराया निर्धारित किए जाने के साथ ही सभी आटो चालकों का पंजीयन तथा पहचान सुनिश्चित कराए जाने, सभी यात्री बसों तथा ऑटो में किराया सूची चस्पा कराए जाने एवं राजनांदगांव बाईपास और रायपुर बाईपास के बीच स्थित सरकारी सरकार शराब दुकान को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराए जाने की मांग की है।