धमाका न्यूज़💥 सात मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी योगेश गोस्वामी को कबीरधाम पुलिस ने दबोचा, एसपी डॉक्टर पल्लव ने किया खुलासा, एसपी ने वीडियो बनाकर भेजने वाले पर रखा ₹500 का इनाम, जाने कैसा वीडियो….
कवर्धा. कवर्धा सहित विभिन्न जिलों से कुल 7 नग मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी योगेश गोस्वामी को कबीरधाम पुलिस ने दबोच लियाl जी हां हफ्ते भर पहले संदेही पर कबीरधाम पुलिस ने घात लगा कर रखा थाl
आरोपी योगेश गोस्वामी मूलतः कबीरधाम जिले के ग्राम कोसमंदा का रहने वाला है जो कि कबीरधाम के यूनियन बैंक से 2 नग मोटरसाइकिल बेमेतरा से दो मोटरसाइकिल, गंडई से तीन मोटरसाइकिल की उठाईगिरी कीl इस प्रकार कुल 7 नग मोटरसाइकिल को चोरी करना स्वीकार कियाl एसपी डॉ अभिषेक ने अपने प्रेसवार्ता में विस्तार से आरोपी और आरोप के संदर्भ में विस्तृत वार्ता की. चोरी के बारे में कबीरधाम पुलिस को मौके पर चोरी हुए मोटरसाइकिल तथा सीसी कैमरा के जरिए आरोपी के हुलिए के जरिए फुटेज का विश्लेषण जारी कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए अपने सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए जानकारी प्राप्त किया गया, पुलिस को आरोपी के संदर्भ में पता चला कि आरोपी 6-7 दिनों से अपने घर में नहीं है तथा मोटरसाइकिल की बिक्री करने के लिए कवर्धा में घूम रहा है, उक्त सूचना के आधार पर तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा गया उसकी तलाशी लिए जाने पर मोटरसाइकिल की 3-4 चाबियां बरामद की गई.
आड़ा तिरछा तथा बुलेट की फराटे दार आवाज से वाहन चलाने वाले का वीडियो बनाकर भेजने वाले को मिलेगा 500 रुपए का इनाम
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने कवर्धा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने पर भी बात कही तथा यह भी कहा कि कवर्धा शहर में अगर कोई बुलेट फराटे दार आवाज के साथ चलाता है तो उसका वीडियो बनाकर व्हाट्सएप नंबर 78988 15399 सेंड करें, भेजने वाले को ₹500 का नगद इनाम देकर सम्मानित करेंगे, साथ ही फराटे दार आवाज और आड़े तिरछे मोटरसाइकिल चलाने वाले को कवर्धा कोतवाली से एसपी ऑफिस तक पैदल मार्च कराया जाएगा.