अपना जिलाखास खबरधर्म अध्यात्म

धमाका न्यूज़💥आदित्यवाहिनी द्वारा आज गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन, सुरेंद्र गुप्ता ने समस्त सनातन समाज से महोत्सव में सम्मिलित होने की अपील की

कवर्धा। ऋग्वेदीय पूर्वामनाय श्रीगोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनंतश्रीविभूषित श्रीमदजगद्गुरु शंकराचार्य स्वामीनिश्चलानंद सरस्वतीजी महाराज द्वारा संस्थापित पीठ परिषद् आदित्यवाहिनी एवम आनंदवाहिनी संस्थाओं के द्वारा आज भव्य गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया है।

आदित्यवाहिनी के पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता ने अवगत कराया कि आज 03 जुलाई आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा तिथि को शाम 06 बजे मां विंध्यवासिनी मंदिर के बगल में स्थित साहू छात्रावास में गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया है। जहां पुरी शंकराचार्य जी महाभाग के शिष्यों एवम अनुयायियों के द्वारा सामूहिक गुरुपूजन किया जाएगा तदुपरांत वक्ताओं के द्वारा गुरु महिमा पर प्रकाश डाला जाएगा। इस क्रम में श्री हनुमान चालीसा पाठ एवम भजन का कार्यक्रम भी होगा एवम अन्त में संस्था द्वारा प्रसादी का वितरण होगा।

सुरेंद्र गुप्ता ने इस अवसर पर समस्त सनातन समाज से इस गुरु पूर्णिमा महोत्सव में सम्मिलित होने की अपील की है।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button