कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़

धमाका न्यूज़💥बूथ चलो अभियान; पार्षद सुनील साहू ने ब्लाक बोड़ला पहुंचकर ग्राम पंचायत बैरख बूथ क्रमांक 49 व ग्राम पंचायत ढोलबज्जा बूथ क्रमांक 47 के कार्यकर्ताओं की अहम बैठक ली

बोड़ला / 1 जून 2023! कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ प्रदेश के प्रभारी  कुमारी शैलजा, छत्तीसगढ प्रदेश के अध्यक्ष  मोहन मरकाम, कैबिनेट मन्त्री मोहम्मद अकबर, जिलाध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवंशी के निर्देशानुसार बुथ चलो अभियान के तहत बुथ क्रमांक 49 ग्राम पंचायत बैरख एवं बूथ क्रमांक 47 ढोलबज्जा के प्रभारी श्री सुनील साहू द्वारा पंचायत भवन में बुथ कमेटी का बैठक लेकर,, शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर घर जाकर लोगों को बताने एवं प्रचार प्रसार करने कहा गया ।

मतदाता सूची में नाम कटवाने एवं अपने लोगों का नाम जोडवाने बोला गया l साथ ही एक बी एल ओ तथा दो एजेंट नियुक्त किया गया और बुथ कमेटी के सभी सदस्यों को सक्रियता से काम करने को बोला गया और हर महीने बुथ कमेटी का बैठक लेने कहा गया।

उक्त बैठक में बूथ क्रमांक ग्राम पंचायत बैरख 49 अमीचन्द मसराम ( बूथ अध्यक्ष ), भगवानी धुर्वे ( बूथ उपाध्यक्ष ),रामविलास श्याम मसराम एवं ग्राम ढोलबज्जा बूथ क्रमांक 47, बूथ अध्यक्ष विष्णु सिंह,दलीचंद ,राजकुमार यादव उदयराम हेमलाल मरकाम भगवान सिंह कौशल कौशिक एल्डरमैन एवं बुथ कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button