कबीरधाम विशेषखास खबर

धमाका न्यूज़💥 विधान सभा निर्वाचन 2023 को लेकर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शिखा राजपूत तिवारी ने स्ट्रॉग रूम, ईव्हीएम वेयर हाउस और मतदान केंद्र का लिया जायजा

निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों की संयुक्त रूप से बैठक लेकर तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

कवर्धा 16 मई, 2023। विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। इसी तारतम्य में आज अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने कबीरधाम जिला भ्रमण के दौरान स्ट्रॉग रूम, ईव्हीएम वेयर हाउस और मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर  जनमेजय महोबे के साथ निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों की संयुक्त रूप से बैठक लेकर निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही जिले में निर्वाचन से संबंधित किए गए कार्यों की जानकारी ली।


अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने कहा कि आगमी निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां पहले से ही दुरूस्त कर ली जाए। सभी अधिकारी पिछले अनुभवों का उपयोग कर कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है। मास्टर ट्रेनरों द्वारा उचित प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। उन्होंने जिले में चिन्हांकित संवदेनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में मतदान में समय आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने वेब कास्टिंग संबंधी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची, स्वीप से संबंधित कार्य, इपीक कार्ड, मतदान केन्द्र, मतगणना, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, वेब कॉस्टिंग, आर्दश आचार संहिता, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, प्रशिक्षण में लगने वाले सभी व्यवस्थाओं की तैयारियों के संबंध में आवश्यक चर्चा कर दिशा निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, डीएफओ श्री चूड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन सहित समस्त एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं निर्वाचन से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

जिले के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का पंजीयन सुनिश्चित करें

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने कहा कि जिले 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का पंजीयन सुनिश्चित करें। इसके लिए विशेष कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर को 18 वर्ष पूरा करने वाले सभी नागरिकों का पंजीयन करें। स्वीप की गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को जागरूक करे। उन्होंने कहा कि जिले में मतदान का प्रतिशत अच्छा है। लेकिन जिन स्थानों में मतदान प्रतिशत कम है वहां अधिक ध्यान देने की जरूरत है। तहसीलदार, नगरपालिका, डिप्टी कलेक्टर इसमें कार्य करे। उन्होंने कहा कि नव विवाहित महिलाओं का नाम जोड़ने के लिए बीएलओ के माध्यम से कार्रवाई करे। सभी का ऑनलाइन माध्यम से पंजीयन कराएं।

इपिक कार्ड पोस्ट के माध्यम से घर तक पहुंचाया जा रहा

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती शिखा राजपूत तिवरी ने बताया कि इपिक कार्ड पोस्ट के माध्यम से घर में पहुंचाया जा रहा हैं। यह पूर्ण रूप से सुरक्षित है जिसका उपयोग आई डी कार्ड के रूप में किया जा सकता है। उन्होंने पीपीएस में मतदान कर्मियों की डाटा एंट्री की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण कार्य है। इसको अपडेट रखने की जरूरत है। स्थानांतरण होने वाले अधिकारियों कर्मचारियों का अपडेट रहे, साथ ही उनके मानदेय के लिए बैंक एकाउंट की जानकारी भी सुनिश्चित करे।

जिले के 802 मतदान केन्द्र में किया गया बीएलओ की नियुक्ति

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि जिले में 802 मतदान केन्द्र में बीएलओं की नियुक्ति कर दी गई है। विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया में 393 एवं 72 कवर्धा में 409 बीएलओं की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में 8 हजार 401 दिव्यांगजन है। जिसमें 5 हजार का पंजीयन पूर्ण कर लिया गया है। शेष 3400 दिव्यांगजनों में से 18 से अधिक आयु वर्ग का चिन्हांकन किया जा रहा है। इसके लिए विकासखंड स्तर पर 16 मई से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिले में 03 थर्ड जेंडर का पंजीयन किया गया है। जिले में नए 24 हजार 55 नग ईपीक पंजीकृत मतदाताओं को डाक विभाग के माध्यम से वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि 48 नक्सल संवेदनशील, 345 राजनितिक संवेदनशील और 56 अति संवेदनशील मतदान केन्द्र है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीनों का एफएलसी 10 जून से 28 जून 2023 तक प्रस्तावित है। जिसका वेब कॉस्टिंग किया जाएगा।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button