धमाका न्यूज़💥 पत्रकार आशीष अग्रवाल के खेत में लगे 350 फीट फेंसिंग तार की चोरी, सुस्त पुलिस बल के सामने चुस्त चोरों की सीनाजोरी।
कवर्धा। शहर में अब कोई महफूज नहीं, ऐसा लगने लगा है कि शहर पर चोरों ने कब्जा कर रखा है। जी हां यह हम नहीं चोरों की करतूत बता रही है कि पूरे जिले में और जिला मुख्यालय कवर्धा में उनका आतंक इस कदर बढ़ गया है कि उनके खिलाफ कोई कार्यवाही हो रही है ना होने की संभावना दिख रही है। फिल्हाल उक्त चोरी की प्रथम सूचना दर्ज करा दी गई है, अब देखना है अज्ञान चोर को पुलिस पकड़ पाती है या नहीं।
आम आदमी की बात तो छोड़िए समाज का आईना कहे जाने वाले पत्रकार की चल अचल संपत्ति भी अब सुरक्षित नहीं बची है। कबीरधाम जिले में विगत 20 वर्षों से पत्रकारिता कर रहे आशीष अग्रवाल की कृषि भूमि ग्राम तारों में स्थित है जो कवर्धा शहर से मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां खेत की सुरक्षा के लिए चारों तरफ लगाए गए 350 फीट का फेसिंग तार लगाया गया था। श्री अग्रवाल प्रतिदिन की भांति दिनांक 13 मई को सुबह अपने खेत गए तो चारों तरफ से फ़ेसिंग तार मौजूद था, 16 तारीख को जब उनके चौकीदार चरण खेत देखने गया तो फेसिंग वायर नदारद था, तारीख 13 से 16 तारीख के मध्य अज्ञात चोरों ने 350 फीट फेसिंग तार को चोरी कर ले गए हैं जिसकी कुल कीमत 30,000 बताई जा रही है। इसके अलावा फेंसिंग वायर चोरी की और भी वारदात हो चुकी है किंतु कृषि भूमि स्वामी ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। कहे तो चोर मकानों के अलावा सुने खेतों में बेखौफ चोरी को अंजाम दे रहे हैं और कोतवाली पुलिस हाथ पे हाथ धरे बैठी है।
पत्रकार आशीष अग्रवाल ने बताया कि शहर में चोरी की वारदात खुलेआम और बेधड़क हो रही है किंतु पुलिसिया कार्यवाही सुस्त और नाकाम होने की वजह से दिनदहाड़े लोगों के सामान और संपत्ति की चोरी की जा रही है, पुलिस बल की गस्ती शहर में कहीं पर दिखाई नहीं देती, चारों तरफ चोरों के साए शहर में मंडरा रहे हैं जिससे घर के अंदर और बाहर के सामान भी असुरक्षित है, चोर बेखौफ सामान उठाकर लादकर लोड करके ले जा रहे हैं किंतु ना ही रात में पुलिस का पहरा होता है और ना ही दिन में पुलिस का पहरा है।