दूसरी शादी भी टूटी तो नशे में डूबीं लीला:बला की खूबसूरत लेकिन फिल्मों में फ्लॉप रहीं, जायदाद के कोर्ट केस में कंगाल हुईं
![](https://dhamakanews.co.in/wp-content/uploads/2022/08/28_07_2021-62222012_2085693881539103_5222714943861686272_n_21872714-650x470.jpg)
एक ऐसी एक्ट्रेस जिनके चेहरे से लोगों की नजरें नहीं हटती थीं, तभी ये 10 साल तक दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल रहीं। ये एक्ट्रेस लीला नायडू थीं। लीला की खूबसूरती से प्रभावित होने वालों में राज कपूर और ऋषिकेश मुखर्जी जैसे दिग्गजों के नाम शामिल थे।
राज कपूर ने लीला को अपनी फिल्म में लेने के लिए कई जतन किए, लेकिन उन्हें तीन बार नाकामी हाथ लगी। वहीं, ऋषिकेश मुखर्जी भी लाख कोशिशों के बाद ही लीला को फिल्म अनुराधा में कास्ट करने में सफल हो पाए। इस फिल्म के जरिए लीला नायडू की किस्मत चमक गई, क्योंकि उनकी पहली ही फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिल गया था।
लीला को करियर में कामयाबी तो मिली, लेकिन निजी जिंदगी दो टूटी शादियों के कारण हमेशा उथल-पुथल भरी रही। आखिरी समय तो और बुरा गुजरा, क्योंकि सारे ऐशोआराम में पली बढ़ी लीला को तंगहाली का सामना करना पड़ा।