धमाका न्यूज़💥 कवर्धा जनपद में फाग स्पर्धा; जोराताल के फ़ागियों ने मारी बाजी, उपाध्यक्ष विरेंद्र साहू ने किया पुरस्कृत

कवर्धा। जनपद पंचायत कवर्धा ने अपनी वर्षो पुरानी परम्परा का निर्वहन करने हुए इस बार भी होली पर्व के मौके पर जनपद अध्यक्ष इन्द्राणी दिनेश चन्द्रवंशी तथा उपाध्यक्ष विरेन्द्र साहू के नेतृत्व में भव्य फाग प्रतियोगिता एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत कवर्धा परिसर में आयोजित इस होली मिलन समारोह में जहां जनपद क्षेत्र की कई फाग टोलियों ने हिस्सा लेकर अपनी शानदान प्रस्तुति से होली के रंगों में चार चांद लगा दिए वहीं होली मिलन समारोह में भी सारे गिले, सिकवे भूलकर सभी वर्ग, समुदाय और राजनैलिक दलों के लोगों ने शामिल होकर एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जनपद उपाध्यक्ष विरेन्द्र साहू ने कहा कि होली रंगो का त्यौहार है, होली के अलग-अलग रंग हमें आपसी प्रेमभाव, सौहाद्र, सद्भावना, भाईचारा का संदेश देते हैं। जिस तरह अलग-अलग रंगों से सजी रंगोली खूबसूरत नजर आती है उसकी तरफ प्रेमभाव, सौहाद्र, सद्भावना, भाईचारा के रंगों से हमें अपने समाज को खूबसूरत बनाना चाहिए। इस अवसर पर फगयारों की टोली ने भी जमकर समा बांधा और एक से बढ़कर एक फाग गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। इस फाग प्रतियोगिता में ग्राम जोराताल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं कोठार की टीम दूसरे स्थान पर रही। जिन्हें जनपद उपाध्यक्ष विरेन्द्र साहू तथा अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश चन्द्रवंशी ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभापति भरत बंशे, कीर्तन शुक्ला निज सहायक विधायक कवर्धा, जिलाध्यक्ष साहू समाज शीतल साहू जनपद सदस्य प्रतिनिधि मिथलेश बंजारे, सरपंच रामप्रसाद, पूर्व जनपद सदस्य बलुक चन्द्रवंशी, बैजू चन्द्रवंशी, मणिकांत त्रिपाठी, जनपद सदस्य पंचु कोसरिया सहित बड़ी संख्या में जनपद सदस्य, सरपंच तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।