धमाका न्यूज़💥पूरे प्रदेश सहित कबीरधाम जिले में अपराध बेलगाम: वीरेन्द्र साहू
कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार बेपरवाह
कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य और कबीरधाम जिला अब अपराधियों की शरण स्थली व अपराध का गढ़ बनता जा रहा है। पूरे प्रदेश के अपराध का ग्राफ जिस तेजी से बढ़ रहा है वह बेहद चिंताजनक है वहीं कबीरधाम जिला में भी अपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे हत्या, बलात्कार, लूट जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देने में जरा भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। कोई महिला की हत्या कर उसके शव में पत्थर बांध कर डेम में फेंक रहा है तो कोई महिला के घर में घुसकर उसे अपनी हवस का शिकार बना रहा है। जिला मुख्यालय कवर्धा के ही पॉश कॉलोनियों में आए दिन चोरी, उठाई गिरी की शिकायतें सामने आ रही हैं। जिन पर अंकुश लगाने पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। उक्त बातें भाजपा के जिला महामंत्री एवं जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू ने जारी बयान में कहीं। श्री साहू ने जिले व प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो एवं नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के हवाले से कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले तीन साल से अपराध के मामले में देशभर के राज्यों में भले ही 10वें नंबर पर है, लेकिन अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 से 2021 तक प्रति एक लाख जनसंख्या पर अपराध दर 334.7 से बढ़कर 373.7 तक पहुंच गई है। पिछले दो वर्षों में छत्तीसगढ़ में हत्या के 2186 केस, लूट के 1069 केस और डकैती के 196 केस दर्ज किए गए हैं। हत्या के 331 केस की विवेचना लंबित है। इसके अलावा 158 लूट और डकैती के 50 केस पेंडिंग हैं। किडनैपिंग की बात करें तो केवल 2022 में 2819 केस दर्ज हुए हैं। अपराधों में मामूली वृद्धि के पुलिस अलग-अलग कारण बताती है, लेकिन छत्तीसगढ़ में हाल में हुए एक रिसर्च के अनुसार यहां क्राइम बढ़ने की बड़ी वजह नशा है। हत्या, लूट, डकैती से लेकर महिला उत्पीड़न तक के 80 से 90 फीसदी अपराध नशे में किए जा रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्य का विषय है कि सरकार न तो नशा पर रोक लगा पा रही है और न ही अपराध तथा अपराधियों पर।
अपराधियों की पनाहगार बना छत्तीसगढ़
जिला भाजपा महामंत्री वीरेन्द्र साहू ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के सशक्त कानून व्यवस्था से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है और अपराधी उत्तर प्रदेश छोड़कर अन्यत्र भाग रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ अपराधियों की पनाहगार बन रहा है। उन्होने मीडिया में आई खबरों हवाले से बताया कि उत्तर प्रदेश के माफिया अतीत के बेहद खतरनाक गुर्गा गुड्डू मुस्लिम के छत्तीसगढ़ में छिपे होने की खबरें सामने आ रही है। श्री साहू ने कहा कि अगर ऐसा है तो इस विषय को भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए।