कबीरधाम विशेषखास खबरछत्तीसगढ़

धमाका न्यूज़💥 आम आदमी पार्टी ने ली किसानों की सुध; मौसम की मार से पीड़ित किसानों को मुआवजा देने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

कवर्धा। आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष रानी आकांशा सिंह के निर्देशानुसार  आम आदमी पार्टी कबीरधाम के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हिमांशु महोबे के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। बता दे कि बेमौसम हो रहे बारिश के कारण फसलों को बहुत ही नुकसान हुआ है। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं के द्वारा अनेक गांव में पहुँचकर अवलोकन किया गया है। जिसमें पाया गया है कि फसलों को काफी नुकसान हुआ है। अनेक खेतो में बारिश का पानी जमा हो जाने से धान, सब्जी, समेत अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग रखी है कि राजस्व व कृषि विभाग की टीम गठित कर सर्वे आरंभ कराया जाए।
जिससे फसलों को हुई नुकसान का वास्तविक आंकलन को सके और जल्द किशानो को मुआवजा राशि मिल सके।

इस अवसर में शहबान अली, मनीष कौशिक, अनिल कौशिक,कुमेश साहू, रामखिलावन लंजेकर, हुकूमत साहू,मुकेश राडेकर, जीवराखन धुर्वे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button