कबीरधाम विशेष

धमाका न्यूज़✍️सरकार की नाकामी नजर आई, ग्रामीणों से चंदा की मांग शर्मनाक, सरकार की खुली पोल – रवि मानिकपुरी

छत्तीसगढ़, कबीरधाम, पण्डरिया. प्रदेश भर में अनेकों समस्याएं

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की विष्णुदेव साय की सरकार तो है लेकिन प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा का कथन है की सरकारी पैसे में अच्छा से काम नही होता अच्छा काम कराना है तो सामाजिक चंदा करना पड़ेगा तब अच्छा काम होगा।

इससे यह दिखाई पड़ता है की प्रदेश में बैठी हुई बीजेपी की सरकार तो है लेकिन उन्हें अपने ही सरकार में नाकामी दिखाई दे रहा है उन्होंने यह स्पष्ट किया है की सरकारी कामो के लिए सामाजिक चंदा भी जरुरी है तब काम अच्छा होगा।
तब तो उनके बातों से यह जाहिर होता है की प्रदेश भर में बीजेपी की शासन काल में होने वाले सभी सरकारी कार्यों के लिए चंदा लेना अनिवार्य है चाहे वह तलाब, सड़क, पुल-पुलिया, समाजिक भवन , सरकारी भवन,सीसी रोड,नालियां, बांध,हॉट बाजार, व अनेकों सरकारी कार्य है तो क्या इन तमाम कार्यों के लिए चंदा आम जनता को देना होगा जिससे कार्य उचित हो।
बीते दिन एक वीडियो वायरल हुआ जो की तालाब के समस्या को मंत्री जी को आम जनता के द्वारा बताया जा रहा है लेकिन गृह मंत्री जी का कहना है की सामाजिक चंदा करने पर काम और अच्छा से होगा यह हमने आजतक की राजनीति में इस तरह का कथन किसी राजनेता के द्वारा जनमानस के लिए कभी सुना नही था लेकिन बीजेपी के शासन काल में यह भी सुनने को मिल गया।

दो साल के सरकार को होने को है लेकिन साय सरकार पूरी तरह से नाकाम नजर आ रही है चाहे वह चावल वितरण की बात हो या रोड की समस्या, या फिर हम स्कुलों की बात करें, या जनमानस की समस्याएं सरकार को कुछ नजर ही नही आ रही
प्रदेश की स्थिति बहुत ही ख़राब हो चुकी है एक ओर महतारी वंदन योजना सरकार चला रहा है महिलाओं को पैसे भी दे रहे हैं लेकिन दूसरी ओर शराब की दुकाने खोलकर उस पैसे को वसूला जा रहा है साथ ही समाज में यह सरकार नशा परोशकर लोगो को शारीरिक और मानशिक रूप से कुपोषित करने का काम कर रहा है।

अब बात करते है पण्डरिया *विधानसभा की उत्कृष्ट विधायक भावना बोहरा की पण्डरिया विधायक की आगमन तो होती रहती है लेकिन उनको मैनपुरा से लेकर पण्डरिया गांधी चौक की नेशनल हाइवे नजर नही आ रही जहाँ राहगीरों को आने जाने में बहुत ही ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है बड़े बड़े गड्ढे बने हुए नेशनल मार्ग पर अनेको घटनाओ को आमन्त्रण दे रहा है मैं बता दूँ की स्कुल कॉलेज जाने वाले बच्चे अधिक संख्यायों में इसी मार्ग से पैदल और सायकल से आते है मानसून तो आ चूका है बारिश भी होने लगे है कभी कभी तो यह देखने को भी मिलता है की कीचड़ और गड्ढे में भरे हुए पानी स्कूली छात्रों के ऊपर सीधे दो पहिया वाहन,कार,ट्रक,बसों, के चलने से उड़ रहे है, राहगीरों सहित क्षेत्र के आम जनताओं को इस समस्याओं से जूझना पड़ रहा है किन्तु क्षेत्रीय विधायक को यह नजर नही आ रही है ।
*लगता है विधायक भावना बोहरा की गाड़ी हवा की फरारी हो चुकी है।*
साथ ही पण्डरिया नगर गांधी चौक से हरिनाला से रौहा तक की सड़क की स्थिति अत्यंत ही ख़राब है फिर भी क्षेत्रीय विधायक को दिखाई नही दे रही।
PWD लोक निर्माण विभाग भी खामोश बैठा हुआ है गड्ढो की मरम्मत भी नही कर रहे।
*सत्ता बदले दो साल होने को है फिर भी जन भावना से खिलवाड़ साफ -साफ दिखाई दे रहा है।*
अब पण्डरिया हरी नाला की बात करें तो पुल निर्माण हो चूका है किन्तु सिर्फ पुल के निर्माण हो जाने से बरसात का पूरा पानी पुल से ही नही गुजरेगा मैं बता दूँ की पंडरिया के तालाबों का पानी उल्ट से बहते आता है जो सड़क के निचे स्तर होने के कारण अधिक वर्षा होने पर रोड में इक्कठा होगा।
या यह भी कह सकते है की अनेको व्यपारियों के दुकान होने व राजनीति के चलते रोड की उचाई नही बढाई गयी।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button