छत्तीसगढ़बेमेतरा

धमाका न्यूज़💥 बिरनपुर हत्याकांड; सरपंच जेठूराम साहू ने कहा गांव में बाहरी लोग दखल ना दें, भगदड़ ना मचाए शांति व्यवस्था के लिए हम प्रयास कर रहे हैं

बिरनपुर साजा। बेमेतरा जिला के साजा विकासखंड के ग्राम पीरनपुर में घटित लोमहर्षक घटना के पश्चात जहां गांव में आशांति का वातावरण व्याप्त  है वहीं अब ग्राम के सरपंच जेठू राम साहू ने अपने अपील वीडियो में कहा है कि गांव में शांति व्यवस्था का माहौल बनाने के लिए हम सब लगे हुए हैं गांव में बाहरी व्यक्ति ना आए और ना भगदड़ मचाए।

ग्राम सरपंच जेठू राम साहू ने यह भी कहा कि 2 बच्चों की लड़ाई की वजह से भयानक हादसा हो रहा है ऐसे में गांव में बाहरी व्यक्ति दखल ना दें। श्री साहू ने लोगों से अपील की कि गांव की शांति व्यवस्था के लिए वे लगे हुए हैं दोनों समाज मिलकर शांति व्यवस्था बनाने की चर्चा कर रहे हैं ऐसे में बाहरी व्यक्ति आकर गांव की शांति व्यवस्था में दखल ना दें और ना ही भगदड़ मचाए।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button