कबीरधाम विशेषखास खबरछत्तीसगढ़

धमाका न्यूज़💥भाजपा स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाएगी: विरेंद्र साहू

भाजपा धूमधाम से मनाएगी स्थापना दिवस व डॉ़ अम्बेडकर जयंती: विरेन्द्र साहू

कवर्धा। भाजपा के राष्ट्रीय आव्हान पर जिला भाजपा कबीरधाम ने हर बार की तरह इस बार भी 6 अप्रैल को पार्टी की स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की जन्म जयंती मनाने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह ने 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के जिला जिला संयोजक जिला भाजपा महामंत्री विरेन्द्र साहू को तथा जिला सह संयोजक परेटन वर्मा को नियुक्त किया है। इस संबंध में विरेन्द्र साहू ने बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधन प्राप्त होगा। जकले के सभी बूथ, मंडलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समाज के प्रबुद्धजन को भी आमंत्रित कर स्थापना दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा तथा भाजपा कार्यालयों की साजसज्जा कर मिष्ठान एवं फल वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार 14 अप्रैल को भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर सभी बूध, मंडल, जिला कार्यालयों पर बाबा साहब का चित्र लगाकर पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सार्वजनिक स्थानों पर बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आस-पास के स्थानों पर स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया जाएगा। सभी जिला एवं मंडल स्तर पर बाबा साहब अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतत्व पर व्याख्यान का कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। श्री साहू ने बताया कि इस संबंध में जिले के सभी मण्डलों एवं बूथों में बैठक भी आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button