कबीरधाम विशेषखास खबरछत्तीसगढ़

धमाका न्यूज़💥मत्स्य पालन प्रशिक्षण शिविर; “जीविकोपार्जन के साथ ही रोज़गार सृजन कर सकते है मत्स्यपालक”: विरेन्द्र

हितग्राही बढ़चढ़कर ले शासन की योजनाओं का लाभ: विरेन्द्र साहू

कवर्धा। जनपद पंचायत कवर्धा अंतर्गत ग्राम बिरकोना में 10 दिवसीय मत्स्य पालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के मत्स्य पालकों ने शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष विरेन्द्र साहू की उपस्थिति में मत्स्य पालकों को शासन की योजना के तहत मछली जाल व अन्य उपकरण के साथ प्रधानमन्त्री बीमा में बीमित हितग्राही को बीमा की जानकारी देकर पालिसी प्रदान किया गया,तथा किसानों व मछुवारों से चर्चा की गई।

इस अवसर पर उपस्थिज जनो को संबोधित करते हुए विरेन्द्र साहू ने कहा कि आमतौर पर ग्रामीण फसलों और साग भाजी के उत्पादन को ही कृषि से जोड़कर देखते हैं। लेकिन वास्ताव में मत्स्य पालन, बकरी पालन, पोल्ट्री फार्म भी कृषि के अंतर्गत ही आते हैं और इन कार्यो को बढ़ावा देने के लिए शासन द्वारा कई योजनाएं भी संचालित कर रही है। जिसका लाभ लेकर ग्रामीण अच्छा रोजगार और आय अर्जित कर सकते हैं। उन्होने ग्रामीणों को इस तरह के कार्यो तथा उद्यानकी कृषि के साथ मत्स्यिकी से भी जुडने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जनपद कृषि सभापतिभाई पीयूष ठाकुर ने भी हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी दिये ,कार्यक्रम में मत्स्यिकी विभाग के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button