कबीरधाम विशेषखास खबर

धमाका न्यूज़💥11 माह से अपहृत नाबालिग को पुणे शहर से किया लोहारा पुलिस ने किया बरामद, आरोपी नाबालिग के साथ करता रहा दुष्कर्म

⏩ उत्कृष्ट पुलिसिंग एंव लगातार प्रयास के सहारे मिली सफलता
⏩ 11 माह से अपहृत नाबालिक बालिका को पुणे शहर (महाराष्ट्र) से किया बरामद
⏩ नाबालिक बालिका को बरामद कर परिजनो के किया सुपुर्द ।
⏩ आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

सहसपुर लोहारा। प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी नाबालिक लडकी दिनांक 10.04.22 को रात्रि मे खाना खाकर अपने कमरे मे अकेले सोई थी जो सुबह आठ बजे तक अपने कमरे से बाहर नही निकलने पर प्रार्थी द्वारा जाकर देखा तो लडकी अपने कमरे मे नही थी जिसकी आसपास पता तलाश किया कोई पता नही चला जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर कही ले गया है कि रिपोर्ट पर मामला नाबालिक बालिका से संबंधित प्रकरण होने से तत्काल थाने मे अपराध क्रमांक 120/2022 धारा – 363 भादवि. पंजीबध्द कर वरिष्ट अधिकारीयो  पुलिस अधीक्षक डा0 लाल उमेंद सिह के दिशा निर्देशन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी  संजय ध्रुव को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी मुकेश यादव के द्वारा पुन: टीम तैयार कर नाबालिक बालिका का लगातार पतासाजी कर दिनांक 11/03/2023 के 17/00 बजे नैति ईलाईट बिल्डिंग ,उंड्री नगर थाना कोंदवा , पुणे शहर (महाराष्ट्र ) से आरोपी कन्हैया जांगडे पिता ऋषिलाल जांगडे उम्र 23 साल साकिन नरोधी थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग के कब्जे से नाबालिक बालिका को बरामद किया जाकर नाबालिक बालिका से पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा शादी का झासा देकर बहला फुसलाकर भगा कर ले जाना और जबरदस्ती मेरे साथ लगभग 11 माह तक लगातार संभोग (बलात्कार ) करना बताई है । जिस पर से आरोपी के विरूध्द धारा – 363,366, 376(2)N,450 भादवि0 4,6 पोस्को एक्ट जोडी गई एंव आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कबीरधाम मे न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया ।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button