धमाका न्यूज़💥शाला वार्षिकोत्सव; मोबाइल मनोरंजन और टाइम पास का जरिया नहीं बल्कि ज्ञान का सागर है: विरेंद्र साहू
वार्षिकोत्सव में बच्चों को बताए मोबाईन के नफा नुकसान।
कवर्धा। जनपद पंचायत कवर्धा अंतर्गत ग्राम सिंघनपुरी के शासकीय प्राथमिक शाला में गत दिनो वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष विरेन्द्र साहू तथा जनपद पंचायत कवर्धा के अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश चन्द्रवंशी उपस्थित थे। शाला प्रबंधन समिति एवं ग्राम पंचायत द्वारा शाला परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित जनो से खूब सराहा। इस अवसर पर उपस्थित स्कूली बच्चों और उनके पालकों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के अतिथि विरेन्द्र साहू ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार देना भी बहुत आवश्यक है और यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं। उन्होने कहा कि एक शिक्षित व्यक्ति अपने भविष्य का निर्माण कर सकता है लेकिन एक शिक्षित और संस्कारवान व्यक्ति न सिर्फ अपने भविष्य का बल्कि अपने समाज व देश का भी निर्माण कर सकता है। श्री साहू ने आज के बच्चों में तेजी से बढ़ रही मोबाईल की लत पर भी बच्चों और पालकों को जागरूक किया। उन्होने कहा कि मोबाईल का अगर हम सभी ढंग से उपयोग करें तो यहां बैठे-बैठे अपने गांव सिंघनपुरी का नाम पूरे देश में रौशन कर सकते हैं। बच्चों और पालकों को मोबाईल का उपयोग अपने ज्ञान में वृद्धि करने तथा नई-नई जानकारियां प्राप्त करने और नई चीजों को सीखने के लिए करना चाहिए न की टाईम पास और गेम खेलने के लिए। उन्होने कहा कि अगर वास्तव में मोबाईल का सही ढंग से उपयोग किया जाए तो हम कहां से कहां पहुंच सकते हैं। सांसद प्रतिनिधि दिनेश चंद्रवंशी ने कहा एक सशक्त जनप्रतिनिधि ग्राम विकास के साथ स्वस्थ समाज की निर्माण में प्रमुख भूमिका का निर्वहन करता है। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती संतोषी अनिल साहू, कोमल चन्द्रवंशी, दिनेश जायसवाल, प्रकाश साहू, शेखर चन्द्रवंशी, मोहित साहू, जलेश चन्द्रवंशी, अनसुईया शर्मा, देवेन्द्र पाण्डेय संकुल समन्वयक सूखाताल, धनराज साहू मंत्री भाजयुमो पिपरिया मंडल, कुमार साहू, विजय साहू, मोहित साहू, सुग्रीव यादव, गंगाराम, संतोष साहू, गोकुल साहू, कामता साहू, नंदकुमार, कुजराम साहू, मदन साहू, दशरथ साहू एवं ग्राम पटेल रामानुज साहू, व ग्राम कोटवार लक्ष्मण चौहान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।