धमाका न्यूज़💥 फिर चोरी,,, निर्माणाधीन मकान से मशीनरी सामानों की चोरी, कवर्धा शहर में चल रही है चोर और पुलिस की आंख में मिचौली।

कवर्धा। जिला मुख्यालय कवर्धा के पीजी कॉलेज के पीछे आनंद साहू के निर्माणाधीन मकान से 15 माई को अलसुबह अज्ञात चोर ने मशीनरी सामानों पर हाथ साफ कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में कैद अज्ञात चोर की तस्वीर स्पष्ट नजर आ रही है, चोर निर्माणाधीन मकान में प्रवेश करता है और बाहर भी निकलता है यह दृश्य स्पष्ट नजर आ रहा है। चोरी हुए सामानों की कुल कीमत 25 हजार बताई जा रही है।
बता दें कि विगत कुछ महीनों से कवर्धा शहर में चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि रेकी करने के बाद रात में चोर अपने मंसूबे को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। जो भी सामान मिल जाए उसे बेधड़क, बेखौफ और निडरता से उठा ले जा रहे हैं, शहर में चोरी वारदात ग्राफ इस कदर बढ़ गए हैं कि लोग रात में भी जागते हुए सोते हैं, कब किसके यहां चोरों की नजर पड़ जाए और डाका डल जाए कोई नहीं जानता।
बहरहाल 15 तारीख को सुबह सुबह चोरी हुए निर्माणाधीन मकान से ब्रेकर मशीन, टाइल्स कटर और अन्य सामानों की चोरी हुई है जिसकी रिपोर्ट कवर्धा कोतवाली में दर्ज कर दी गई है, फिल्हालअब तक चोर पकड़ से बाहर है अब देखना यह है कि रिपोर्ट का फलसफा क्या निकलता है क्या चोर पकड़ में आता है या चोरी की वारदात निरंतर और सतत जारी रहता है।